HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Totka Remedy: हर समस्या का इलाज है ये टोटके, आपकी जिंदगी में आएगा नया बदलाव  

Totka Remedy: हर समस्या का इलाज है ये टोटके, आपकी जिंदगी में आएगा नया बदलाव  

जीवन में कठिन रास्ते जीवन यात्रा का हिस्सा है। कभी धन की समस्या  तो कभी सेहत से जुड़ी समस्याएं जीवन में बाधा बन कर खड़ी हो जाती है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Totka Remedy : जीवन में कठिन रास्ते जीवन यात्रा का हिस्सा है। कभी धन की समस्या  तो कभी सेहत से जुड़ी समस्याएं जीवन में बाधा बन कर खड़ी हो जाती है। उतार-चढ़ाव की जिंदगी मन किसी ऐसे उपाय को तलाशता है जिसमें शांति हो। इन समस्याओं से धैर्य से लड़ने की जरूरत है। आइये जानते है नौकरी, स्वास्थ्य, धन-संपदा के लिए कुछ टोटके, जो आपके लिए बदलाव बन सकते हैं।

पढ़ें :- Sakat Chauth Vrat 2025 : सकट चौथ का व्रत भगवान विघ्न हर्ता को समर्पित होता है , यहां जानिए पूरा नियम

नौकरी 
समां के चावल से भगवान शिव का पूजन कर ऑफिस में रख दें।
घर 
रोज़ श्मशान में खोटे सिक्के फेंके, अभिलाषा अष्टक का पाठ करें।
 परेशानी 
हर शनिवार भूखे को भोजन करवाएं
हर रविवार गाय को गुड़ खिलाएं
सुख-समृद्धि 
अमावस्या या एकादशी को पीपल पर लोहे का बर्तन टांगें
लोहे के बर्तन में पानी, चीनी, घी और दूध भरे और उसे जड़ पर गिरने दें
सुखी दांपत्य 
सेंधा या खड़े नमक का एक टुकड़ा अपने सोने वाले कमरे के एक कोने में रख दें
सबका नमक मत खाइए
अपने शत्रु या अधर्मी पुरुष के घर का नमक नहीं खाना है
धन 
घर में धन का प्रवाह बनाए रखने के लिए कांच का एक गिलास लेकर उसमें पानी और नमक मिलाकर घर के नैऋत्य कोने में रख दें और उस के पीछे लाल रंग का एक बल्ब लगा दें. समय-समय पर गिलास का पानी और नमक भी बदलते रहें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...