ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1100 से ज्यादा लोग इस ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए हैं। इस दर्दनाक रेल हादसे ने सभी को झकझोर दिया था।
Train Accident: ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1100 से ज्यादा लोग इस ट्रेन दुर्घटना में घायल हुए हैं। इस दर्दनाक रेल हादसे ने सभी को झकझोर दिया था। इस घटना को लोग अभी भूले नहीं थे कि ओडिशा में एक और रेल हादसे की खबर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ओडिशा के बारगढ़ में एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई है।
इस दुर्घटना में किसी के भी घायल होने की खबर नहीं है। हालांकि, पूर्वी तटीय रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि एक निजी सीमेंट फैक्ट्री द्वारा संचालित किए जा रहे मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरे हैं। यह हादसा फैक्ट्री परिसर के भीतर हुआ है। इस घटना में रेलवे की कोई भूमिका नहीं है। रेलवे ने कहा है कि जिस जगह हादसा हुआ है, वहां सारा इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक आदि सभी कुछ निजी कंपनी द्वारा ही मेंटेन किया जाता है।