HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा: बस और ट्रक की जोरदार भिडंत में 30 यात्रियों की मौत

पाकिस्तान में दर्दनाक हादसा: बस और ट्रक की जोरदार भिडंत में 30 यात्रियों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी। इस दर्दनाक हादसे में 30 लोगों की जान चली गयी, जबकि 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में बस और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गयी। इस दर्दनाक हादसे में 30 लोगों की जान चली गयी, जबकि 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक

वहीं, इस घटना के बाद घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो ये घटना पाकिस्तान के मुजफ्फरगढ़ के डेरा गाजी खान के पास तनुसा रोड पर हुआ। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बस में करीब 75 लोग सवार थे। इसमें से ज्यादातर लोग ईद का त्योहार मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे।

बताया जा रहा है कि, बस सियालकोट से राजनपुर जा रही थी। वहीं, इस दर्दनाक घटना पर पाकिस्तान के गृहमंत्री शेख राशिद ने दुख जताया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने बताया कि बस दुर्घटना में करीब 30 लोगों की जान गयी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...