HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Madhuri Dixit को ट्रोलर्स ने कहा देशद्रोही, जाने क्या है पूरा माजरा

Madhuri Dixit को ट्रोलर्स ने कहा देशद्रोही, जाने क्या है पूरा माजरा

करोड़ों लोगो के दिलों की  'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित  इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में है इसकी वजह से पाकिस्तानी मूल के प्रमोटर रेहान सिद्दीकी हैं. दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि अभिनेत्री माधुरी पाकिस्तानी मूल के प्रमोटर रेहान सिद्दीकी के साथ एक इवेंट करने जा रही हैं। ये इवेंट अगस्त 2024 में टेक्सास के ह्यूस्टन में होने वाला है

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Trollers called Madhuri Dixit a traitor: करोड़ों लोगो के दिलों की  ‘धक-धक’ गर्ल माधुरी दीक्षित  इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्ख़ियों में है इसकी वजह से पाकिस्तानी मूल के प्रमोटर रेहान सिद्दीकी हैं. दरअसल, ऐसी खबरें हैं कि अभिनेत्री माधुरी पाकिस्तानी मूल के प्रमोटर रेहान सिद्दीकी के साथ एक इवेंट करने जा रही हैं। ये इवेंट अगस्त 2024 में टेक्सास के ह्यूस्टन में होने वाला है, इस इवेंट से जुड़ी एक तस्वीर Political Commentator, Columnist सुनंदा वशिष्ठ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है.

पढ़ें :- Hum Aapke Hain Koun एक बार फिर होगी रिलीज, जाने क्या है पूरा माजरा

आपको बता दें, रेहान सिद्दीकी (Rehan Siddiqui) का आईएसआई से संबंध है! दरअसल रेहान सिद्दीकी पर कथित तौर पर आईएसआई से संबंध होने के आरोप लगे हैं.  सुनंदा वशिष्ठ ने इस पोस्ट के साथ ही भाजपा मंत्री किशन रेड्डी का चार साल पुराना लेटर भी शेयर किया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि रेहान को भारत की ओर से ‘ब्लैकलिस्ट’ किया गया है.

प्रमोटर रेहान सिद्दीकी को ब्लैकलिस्ट किया गया है-सुनंदा वशिष्ठ सुनंदा वशिष्ठ ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ‘ये देखकर मैं सदमे में हूं @MadhuriDixit ने पाकिस्तानी मूल के उस प्रमोटर के साथ सहयोग किया, जो भारतीय एजेंसियों के राडार पर रहा है. गृह राज्य मंत्री@kishanreddybjp ने सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी कि ह्यूस्टन स्थित पाकिस्तानी मूल के प्रमोटर रेहान सिद्दीकी को ब्लैकलिस्ट किया गया है.’

सुनंदा वशिष्ठ ने एक्ट्रेस से पुछा सवाल 

माधुरी दीक्षित से सुनंदा वशिष्ठ ने पूछा तीखा सवाल ‘उन्होंने बॉलीवुड हस्तियों से उनके साथ काम न करने का अनुरोध किया था. TOI ने इस बारे में जो रिपोर्ट छापी थी,उसमें साफ लिखा है कि ऐसे सैकड़ों प्रमोटर हैं, जिनके साथ बॉलीवुड हस्तियां सहयोग कर सकती हैं, तो क्या माधुरी दीक्षित के पास पाकिस्तानी मूल के प्रमोटर के साथ काम करने का कोई अच्छा कारण है, जिस पर आरोप है कि उसका ISI से संबंध है.’

क्या मिसेज माधुरी दीक्षित नेने को ऐसा करने से रोका जा सकता है? ‘क्या मिसेज @MadhuriDixit के मित्र, परिवार और प्रशंसक उन्हें इस व्यक्ति के पिछले इतिहास के बारे में बता सकते हैं और उन्हें ऐसा करने से रोक सकते हैं? यह हमारे सुरक्षा बलों और बहादुर पुरुषों और महिलाओं के लिए बहुत निराशाजनक है, जिन्होंने भारतीय सीमाओं को सुरक्षित रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है, मैं स्तब्ध हूं, उम्मीद है कि मिसेज दीक्षित के पास इसे खत्म करने का विवेक होगा.’

पढ़ें :- Dance Deewane 4 Show Winner: डांस-दीवाने की ट्रॉफी पर नितिन-गौरव ने लिख अपना नाम, एक्ट्रेस से कही बार मिल चुका शगुन

माधुरी दीक्षित आप तो देशद्रोही निकलीं, भड़के लोग जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आई ट्विटर पर हंगामा मच गया। लोगों ने अभिनेत्री के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी है और जमकर उन्हें कोसने लग गए। एक यूजर ने तो ये भी लिख दिया कि ‘माधुरी दीक्षित कभी नहीं सोचा था कि हम यह दिन देखेंगे, आप देशद्रोही हैं।’

‘शायद अभिनेत्री को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होगी’ तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो ये कह रहे हैं कि शायद अभिनेत्री को इस बारे में कोई जानकारी नहीं होगी और इस वजह से उनसे अनजाने में ये सब हुआ है। तो वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा कि ‘बॉलीवुड में अंडरवर्ल्ड का पैसा लगता है और सारे सितारे इससे कहीं ना कहीं जुड़े हुए हैं।’

पढ़ें :- Madhuri Dixit Birthday Special: संजय दत्त से लेकर अनिल कपूर जैसे कई दिग्गज थे माधुरी के दीवाने, ऐसे हुई श्रीराम नेने से शादी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...