HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. गैलरी
  3. टीवी की संस्कारी बहू ने टॉपलेस हो करने लगी योग, बोल्ड तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

टीवी की संस्कारी बहू ने टॉपलेस हो करने लगी योग, बोल्ड तस्वीर ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी

टीवी सीरियल में बहू का किरदार कर लोकप्रिय हुईं आशका गोराडिया (Aashka Goradia) अब टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। आशका अक्सर अपनी फिटनेस (fitness videos) को लेकर वीडियोज बनाती हैं जिसमें वह कठिन वर्कआउट और योगा (hard workouts and yoga) करती दिखती हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: टीवी सीरियल में बहू का किरदार कर लोकप्रिय हुईं आशका गोराडिया (Aashka Goradia) अब टीवी इंडस्ट्री से दूर हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। आशका अक्सर अपनी फिटनेस (fitness videos) को लेकर वीडियोज बनाती हैं जिसमें वह कठिन वर्कआउट और योगा (hard workouts and yoga) करती दिखती हैं।

पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने

आपको बता दें, कई बार आशका को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। अब उन्होंने अपनी एक टॉपलेस तस्वीर शेयर (topless photo share) की और हेटर्स को मजबूत संदेश दिया। उनकी इस तस्वीर पर भी कई यूजर्स ने भद्दे कमेंट्स किए लेकिन उनके फैन्स ने उनका साथ दिया। आशका ने योग करते हुए बैक साइड से तस्वीर (picture from back side) पोस्ट की है।

उनकी पीठ पर #OneLove लिखा है। इसके साथ आशका ने कैप्शन दिया है, ‘यह मजेदार है कि जो लोग आपको सबसे कम जानते हैं वे आपके बारे में सबसे ज्यादा कैसे बात करते हैं। यह काफी हास्यास्पद कि वो सोचते हैं, आप इससे अनजान है। मेरा पैर आसमान पर है और सिर जमीन पर… इस पूरी जिंदगी के लिए। मेरा बैक स्ट्रॉन्ग है… इसलिए बात करने वाले, नफरत करने वाले अपनी जिंदगी जीएं।’

उनकी यह तस्वीर छुट्टियों के दौरान उनके पति ब्रेंट गोबल ने खींची हैं। आशका ने अपने कैप्शन में लिखा कि वह अपने पति को याद कर रही हैं और चाहती हैं कि वह जल्दी आ जाएं। फिलहाल उनके पति अमेरिका में हैं। आशका को सपोर्ट करते हुए टीवी इंडस्ट्री के कई कलाकारों ने कमेंट किया। अदा खान, मौनी रॉय, श्रुति पाठक, मौली दवे सहित अन्य ने उनके पोस्ट पर इमोटिकॉन पोस्ट कर प्यार जताया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...