उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अतीक अहमद के बेटे समेत पांच हत्यारोपी पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। सोमवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में विजय उर्फ उस्मान को ढेर कर दिया। ये मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा थाना इलाके में हुआ।
Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। अतीक अहमद के बेटे समेत पांच हत्यारोपी पर पुलिस ने ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। सोमवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में विजय उर्फ उस्मान को ढेर कर दिया। ये मुठभेड़ प्रयागराज के कौंधियारा थाना इलाके में हुआ।
मुठभेड़ में मारे गए आरोपी की पहचान विजय उर्फ उस्मान के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, प्रयागराज के कौंधियारा थाना इलाके में सोमवार सुबह क्राइम ब्रांच की टीम और आरोपी विजय उर्फ उस्मान के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में उस्मान को गोली लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में ले जाया गया। जहां उसकी मौत की सूचना है।
हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि, इससे पहले पुलिस ने मुठभेड़ में अरबाज को ढेर कर दिया था। इसके साथ ही सदाकत को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सदाकत से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे थे।
अब कौन बदमाश मिलेगा मिट्टी में
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल दो बदमाशों के मुठभेड़ में ढेर होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि अब अगला नंबर किस बदमाश का है? वहीं, पुलिस इस हत्याकांड में शामिल हत्यारोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि हत्याकांड में शामिल अन्य बदमाश भी जल्द ढेर होंगे।