HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP के 25 PCS अफसरों को IAS पद पर मिली पदोन्नति

UP के 25 PCS अफसरों को IAS पद पर मिली पदोन्नति

संघ लोक सेवा आयोग  (union public service commission ) की नई दिल्ली में गुरुवार को हुई बैठक में यूपी (UP)के 25 पीसीएस (PCS)अफसरों को आईएएस (IAS) के पद पर पदोन्नति देने पर सहमति बनी। बैठक में कुल 30 अफसरों का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन पांच पीसीएस (PCS)अफसरों का मामला फंस गया। संघ लोक सेवा आयोग (union public service commission ) से अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य सरकार पदोन्नति देने संबंधी आदेश अलग से जारी करेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

  नई दिल्ली । संघ लोक सेवा आयोग  (union public service commission ) की नई दिल्ली में गुरुवार को हुई बैठक में यूपी (UP)के 25 पीसीएस (PCS)अफसरों को आईएएस (IAS) के पद पर पदोन्नति देने पर सहमति बनी। बैठक में कुल 30 अफसरों का प्रस्ताव रखा गया था, लेकिन पांच पीसीएस (PCS)अफसरों का मामला फंस गया। संघ लोक सेवा आयोग (union public service commission ) से अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य सरकार पदोन्नति देने संबंधी आदेश अलग से जारी करेगी। वर्ष 1998, 1999 और 2000 बैच के पीसीएस अफसरों को पदोन्नति देने का प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग में रखा गया। बैठक में एक-एक नामों पर विचार-विमर्श हुआ।

पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की मेहनत लाई रंग, अब पीलीभीत तक चलेगी मैलानी एक्सप्रेस

वर्ष 1998 बैच के अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद, गौरव वर्मा, रजनीश चंद्रा, वर्ष 1999 बैच के संजय चौहान, उदय सिंह, अरुण कुमार द्वितीय, संतोष कुमार शर्मा, हरिकेश चौरसिया, सुनील कुमार चौधरी, महेंद्र प्रताप सिंह, रवींद्र पाल सिंह, प्रथुनाथ, श्रीप्रकाश गुप्ता, पवन कुमार गंगवार, रमेश प्रकाश मिश्रा, नागेंद्र शर्मा, महेंद्र सिंह, मनोज कुमार राय और वर्ष 2000 बैच के कुमार विनीत, कामता प्रसाद सिंह, धनंजय शुक्ला, रमेश चंद्र, वंदना त्रिपाठी, राजेश कुमार प्रजापति, मंजू लता, आशुतोष मोहन अग्निहोत्री व कपिल सिंह के नामों पर चर्चा हुई।

5 पीसीएस अफसरों के प्रमोशन मामले में पेंच फंसा                                                            संघ लोक सेवा आयोग  ( union public service commission) की बैठक में पांच पीसीएस अफसरों भीष्म लाल वर्मा, घनश्याम सिंह, हरीश चंद्र, श्रीप्रकाश गुप्ता व प्रभु नाथ के मामले में पेंच फंस गया है। कुछ की आयु सीमा अधिक हो गई है तो कुछ की जांच चल रही है। इसके चलते इन पांच पीसीएस अफसरों का मामला लटक गया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...