HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: काल बनकर बारिश के दौरान गिरी बिजली, सास-बहू समेत 12 की मौत, कई झुलसे

यूपी: काल बनकर बारिश के दौरान गिरी बिजली, सास-बहू समेत 12 की मौत, कई झुलसे

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को बारिश के दौरान काल बनकर बिजली गिरी। वहीं, इसकी चपेट में आने से अलग—अगल क्षेत्र में 12 लोगों की जाने जाने की सूचना है। इनमें सोरांव की रहने वाली सास—बहू भी शामिल हैं। मृतकाें में से कोई खेतों में काम करते वक्त तो कोई घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हुआ। उनके परिवारों में कोहराम मचा है। 

By शिव मौर्या 
Updated Date

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रविवार को बारिश के दौरान काल बनकर बिजली गिरी। वहीं, इसकी चपेट में आने से अलग—अगल क्षेत्र में 12 लोगों की जाने जाने की सूचना है। इनमें सोरांव की रहने वाली सास—बहू भी शामिल हैं। मृतकाें में से कोई खेतों में काम करते वक्त तो कोई घर लौटते वक्त हादसे का शिकार हुआ। उनके परिवारों में कोहराम मचा है।

पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की मेहनत लाई रंग, अब पीलीभीत तक चलेगी मैलानी एक्सप्रेस

बता दें कि, सोरांव के रहाइसपुर मलाक बेला गांव में धान की रोपाई करते समय गीता देवी (32) पत्नी वीरेन्द्र कुमार और उसकी सास मालती देवी(55) पत्नी चौबे लाल की मौत हो गई। इसी तरह कोरांव महुली गांव में राम मूरत मिश्रा (58) पुत्र विंद्रा प्रसाद मिश्र, भगेसर गांव में बकरियां चराने गए रामराज (15) पुत्र छैलबिहारी हरिजन, पुष्पेंद्र कुमार (11) पुत्र राजेश कुमार हादसे का शिकार हुए।

वहीं, नवाबगंज में सरांय दादन गांव निवासी रामखेलावन की पुत्री रंजना (17), सुल्तानपुर निवासी वकील सरोज की पुत्री आरती सरोज (18) की जान चली गई। जसरा के रेरा गांव में केवटान बस्ती निवासी विमलेश कुमार बिंद (18) वर्ष पुत्र मौरूध्वज बिंद की मौत हो गई।

इसी तरह करछना के रोकडी़ गांव में त्रिभुवन नाथ पटेल(55), शंकरगढ़ में ग्राम करिया कला निवासी कामता प्रसाद सिंह (56) पुत्र इंद्रभान सिंह, बारा में केवटान पुरवा निवासी हरिश्चंद्र (18) पुत्र किस्मत लाल, होलागढ़ में गोड़वा कमालपुर गांव निवासी अमर नाथ पटेल की पुत्री संगीता पटेल (20)की मौत हो गई।

 

पढ़ें :- सहकारिता राज्यमंत्री ने किया ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन, एमबीए पाठयक्रम के छात्र-छात्राओं को किया टैबलेट वितरण

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...