टीवी एक्ट्रेस से फेमस इंफ्लूएंसर और फैशन आइकॉन बन चुकीं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के लिए शायद किसी भी चीज़ से ड्रेस बनाना मुश्किल नहीं है. जिन चीजों को आप रोज़मर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं, खाते हैं, उर्फी उससे ड्रेस बना डालती हैं.
Urfi Javed New Look: टीवी एक्ट्रेस से फेमस इंफ्लूएंसर और फैशन आइकॉन बन चुकीं उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के लिए शायद किसी भी चीज़ से ड्रेस बनाना मुश्किल नहीं है. जिन चीजों को आप रोज़मर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल करते हैं, खाते हैं, उर्फी उससे ड्रेस बना डालती हैं. हालांकि ऐसा कर के वो हर बार सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर भी आती हैं, लेकिन उनके इसी फैशन सेंस की कई सेलेब्स तारीफ भी कर चुके हैं.
अब एक बार फिर उर्फी ने ऐसी किसी चीज़ ड्रेस बनाई है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे. इस बार सोशल मीडिया स्टार ने कंघियों से बेहद कूल ड्रेस बना डाली है. अब आप सोच रहे होंग की कंघों से कैसे कोई ड्रेस बना सकता है…तो जनाब ये उर्फी हैं ये कुछ भी कर सकती हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- उर्फी जावेद बेच रहीं अपनी ये ड्रेस, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो कंघियों से बनी कूल ड्रेस को पहन इतराती नज़र आ रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि पहले उर्फी अपनी छोटी बहन आसफी के बाल कॉम्ब कर रही होती हैं तभी आसफी वहां से उठकर चली जाती हैं. उसी मूमेंट हाथ में कंघा पकड़े उर्फी को आइडिया आता है और वो कंघियों से ड्रेस बना डालती हैं. रंग बिरंगे कंघों से बनी इस ड्रेस में उर्फी काफी कूल लग रही हैं.