HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. Uttarakhand Brick Kilns Collapsed: रुड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी; मलबे में दबकर छह मजदूरों की मौत

Uttarakhand Brick Kilns Collapsed: रुड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिरी; मलबे में दबकर छह मजदूरों की मौत

Uttarakhand Brick Kiln Collapsed: उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee) में मंगलवार सुबह ईंट के भट्ठे (Brick Kilns) की दीवार गिर गयी, जिसके मलबे में दबकर छह मजदूरों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा ईंट भट्ठे की दीवार को बनाते समय हुआ। 

By Abhimanyu 
Updated Date

Uttarakhand Brick Kilns Collapsed: उत्तराखंड के रुड़की (Roorkee) में मंगलवार सुबह ईंट के भट्ठे (Brick Kilns) की दीवार गिर गयी, जिसके मलबे में दबकर छह मजदूरों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसा ईंट भट्ठे की दीवार को बनाते समय हुआ।

पढ़ें :- Nepal Earthquake : नेपाल में 4.8 तीव्रता से आया भूकंप, उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चम्पावत जिले की कांपी धरती

जानकारी के मुताबिक, हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में सुबह के समय ईंट भट्ठे (Brick Kilns) में कच्ची ईंटों को पकाने के लिए उनकी दीवार बना बनाते समय हुआ। लहबोली गांव में सवानी ब्रिक फील्ड है। यहां पर करीब सौ से अधिक श्रमिक काम कर रहे थे। घोड़ा बुग्गी से मजदूर ईंटों को भट्ठे के अंदर ले जाकर उनकी दीवार बना रहे थे। इसी बीच कच्ची ईंटों की दीवार भरभराकर गिर गई।

हादसे में मजदूर बड़ी संख्या में ईटों के नीचे दब गए। इसके बाद आनन-फानन में अन्य मजदूर मौके की ओर दौड़ पड़े। जेसीबी एवं हाथों से ईंटों को हटाकर निकालने की कोशिश की गई। हादसे की जानकारी मिलने पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, एसपी देहात समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।

मृतकों में मुकुल (28) पुत्र सुभाष ग्राम निवासी (उदलहेड़ी), साबिर (20) पुत्र महबूब निवासी मिमलाना (मुजफ्फरनगर), अंकित (40) पुत्र धर्मपाल ग्राम उदलहेड़ी, बाबूराम(50) पुत्र कालूराम निवासी लहबोली और जग्गी(24) पुत्र बिस्म्बर निवासी पिनना (मुजफ्फरनगर) का नाम शामिल है।

पढ़ें :- Big Accident : उत्तरखंड के अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी; अब तक 20 लोगों की मौत
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...