उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने का काम जोरों पर चल रहा है। रेस्क्यू टीम सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए लगातार काम कर रही हैं। मलबा इतना ज्यादा था कि श्रमिकों को निकालने के लिए बीते 11 दिन से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। 11 दिन के इस अभियान में रेस्क्यू टीम को अब बड़ी सफलता मिली है।
Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी सुरंग में फंसे श्रमिकों को बाहर निकालने का काम जोरों पर चल रहा है। रेस्क्यू टीम सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए लगातार काम कर रही हैं। मलबा इतना ज्यादा था कि श्रमिकों को निकालने के लिए बीते 11 दिन से बचाव अभियान चलाया जा रहा है। 11 दिन के इस अभियान में रेस्क्यू टीम को अब बड़ी सफलता मिली है।
बताया जा रहा है कि करीब 39 मीटर तक ड्रिलिंग हो चुकी है। कुल 57 से 60 मीटर तक ड्रिलिंग होनी है। अधिकारियों का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो आज रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की उम्मीद है। बता दें कि, सुरंग में करीब 41 श्रमिकों के फंसने की बात कही जा रही है।
श्रमिकों के बचाव अभियान में भारतीय सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, बीआरओ, एनएचआईडीसीएल, उत्तराखंड पुलिस, एसजेवीएनएल, आरवीएनएल, लार्सन एंड टूब्रो, टीएचडीसी, आपदा प्रबंधन विभाग, जिला प्रशासन, ओएनजीसी, आईटीबीपी, राज्य लोनिवि, डीआरडीओ, परिवहन मंत्रालय, होमगार्ड्स जुटे हुए हैं।