HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Vastu Tips : छोटा सा एक्वेरियम भी तरक्की के द्वार खोल देता है, प्रमोशनकी चाह रखने वालों को सफलता मिलेगी

Vastu Tips : छोटा सा एक्वेरियम भी तरक्की के द्वार खोल देता है, प्रमोशनकी चाह रखने वालों को सफलता मिलेगी

कार्यस्थल पर तरक्की के लिए चिंतित लोगों में निराशा भी घर करने लगती है। प्रमोशन की आस में व्यक्ति विचलित हो जाता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Vastu Tips : कार्यस्थल पर तरक्की के लिए चिंतित लोगों में निराशा भी घर करने लगती है। प्रमोशन की आस में व्यक्ति विचलित हो जाता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे अचूक उपाय बताए गए है जिसको अपनाने से कार्यस्थल पर में तरक्की की चाह रखने वालों को सफलता मिलेगी। घर जितना प्राकृतिक लगेगा उतना ही उसका आभामंडल उन्नत होगा। घर का प्राकृतिक रूप देने के लिए आस-पास पेड़-पौधे, चारों ओर खुला हुआ स्थान, दूर से दिखने वाली दीवारों पर प्राकृतिक पत्थर, गमले आदि का उपयोग करें।आईये जानते है वास्तु के अनुसार क्या उपाय अपनाने चाहिए।

पढ़ें :- Sakat Chauth Vrat 2025 : सकट चौथ का व्रत भगवान विघ्न हर्ता को समर्पित होता है , यहां जानिए पूरा नियम

1.अपने ऑफिस में पूर्व दिशा में लकड़ी से बनी ड्रैगन की एक मूर्ति रखें। इससे ऊर्जा एवं उत्साह प्राप्त होगा।

2.घर की बैठक में जहां घर के सदस्य आमतौर पर एकत्र होते हैं, वहां बांस का पौधा लगाना चाहिए। पौधे को बैठक के पूर्वी कोने में गमले में रखें।

3.कार्यालय में किसी भी कमरे के दरवाजे के ठीक सामने टेबल नहीं होना चाहिए।

4.परिवार की खुशहाली और स्वास्थ्य के लिए पूरे परिवार का फोटो लकड़ी के फ्रेम में जड़वाकर घर की पूर्वी दीवार पर लटकाएं।

पढ़ें :- Shattila Ekadashi 2025 : माघ मास में इस दिन रखा जाएगा षटतिला एकादशी का व्रत, करें भगवान विष्णु की आरती

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...