विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बीते कई दिनों से अपनी फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके फैंस उनकी फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहें है।
Bollywood news: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बीते कई दिनों से अपनी फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ (The Immortal Ashwatthama) को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके फैंस उनकी फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहें है। दरअसल, इस फिल्म में विक्की के साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) नजर आने वाली थीं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।
आपको बता दें, खबरों के अनुसार निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनने वाली ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ (The Immortal Ashwatthama) डिब्बा बंद हो चुकी है। इस फिल्म के बंद होने के कारण मेकर्स को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। अश्वत्थामा (Ashwatthama) के मेकर्स को करीब 30 करोड़ रुपए (30 crores) का नुकसान हुआ है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Sonal Chauhan ने ग्लैमरस अवतार में फैंस के उड़ाए होश, देखें तस्वीरें
सूत्रों के अनुसार प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला (Producer Ronnie Screwvala) अपनी फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ (The Immortal Ashwatthama) पर लगभग 30 करोड़ खर्च कर चुके हैं और जब उन्होंने फिल्म पूरा बजट जोड़ा तो उन्हें लगा कि यह काफी महंगी फिल्म हो जाएगी।
View this post on Instagram
कोविड की वजह से पहले ही फिल्में सिनेमाघरों में बिजनेस नहीं कर पा रही हैं। रॉनी स्क्रूवाला रिस्क (Ronnie Screwvala Risk) लेने के मूड में नहीं हैं और वो 30 करोड़ (30 crores) का नुकसान सहने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म का प्रोडक्शन शुरू करके और रुपए का नुकसान हीं उठाना चाहते हैं। इस फिल्म के बजट को लेकर खबर आई थी कि इसका बजट करीब 300 करोड़ रुपए होने वाला था।