HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Vicky Kaushal की फिल्म Ashwatthama का हुआ ‘डब्बा बंद’, Aditya Dhar को हुआ 30 करोड़ का नुकसान

Vicky Kaushal की फिल्म Ashwatthama का हुआ ‘डब्बा बंद’, Aditya Dhar को हुआ 30 करोड़ का नुकसान

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बीते कई दिनों से अपनी फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' (The Immortal Ashwatthama) को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके फैंस उनकी फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहें है।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news:  विक्की कौशल (Vicky Kaushal) बीते कई दिनों से अपनी फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ (The Immortal Ashwatthama) को लेकर सुर्खियों में हैं। उनके फैंस उनकी फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहें है। दरअसल, इस फिल्म में विक्की के साथ सारा अली खान (Sara Ali Khan) नजर आने वाली थीं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

पढ़ें :- प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का और बच्चों साथ आये नजर

आपको बता दें, खबरों के अनुसार निर्देशक आदित्य धर (Aditya Dhar) के निर्देशन में बनने वाली ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ (The Immortal Ashwatthama) डिब्बा बंद हो चुकी है। इस फिल्म के बंद होने के कारण मेकर्स को भारी नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। अश्वत्थामा (Ashwatthama) के मेकर्स को करीब 30 करोड़ रुपए (30 crores) का नुकसान हुआ है।

30 करोड़ रु का नुकसान सहने के लिए तैयार 


सूत्रों के अनुसार प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला (Producer Ronnie Screwvala) अपनी फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ (The Immortal Ashwatthama) पर लगभग 30 करोड़ खर्च कर चुके हैं और जब उन्होंने फिल्म पूरा बजट जोड़ा तो उन्हें लगा कि यह काफी महंगी फिल्म हो जाएगी।

पढ़ें :- Monalisa Hot Pic: मोनालिसा ने ब्लैक आउटफिट में शेयर की बेहद हॉट पिक, भड़के ट्रोलर्स ने सुनाई खरी खोटी

कोविड की वजह से पहले ही फिल्में सिनेमाघरों में बिजनेस नहीं कर पा रही हैं। रॉनी स्क्रूवाला रिस्क (Ronnie Screwvala Risk) लेने के मूड में नहीं हैं और वो 30 करोड़ (30 crores) का नुकसान सहने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म का प्रोडक्शन शुरू करके और रुपए का नुकसान हीं उठाना चाहते हैं। इस फिल्म के बजट को लेकर खबर आई थी कि इसका बजट करीब 300 करोड़ रुपए होने वाला था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...