sindoor kee keematदर्शकों के मनपसंद जेनरल एंटरटेनमेंट चैनल दंगल टीवी के पॉपुलर सीरियल 'सिंदूर की कीमत' (sindoor kee keemat) में अब भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नजर आने वाली हैं। जी हां, इस शो में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का ग्लैमरस डांस दर्शक देख पाएंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सिंदूर की कीमत में क्या कर रही हैं और उनकी एंट्री इस शो में कैसे हुई है? चलिए हम आपको बताते हैं।
मुंबई: दर्शकों के मनपसंद जेनरल एंटरटेनमेंट चैनल दंगल टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘सिंदूर की कीमत’ (Sindoor kee keemat) में अब भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) नजर आने वाली हैं। जी हां, इस शो में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का ग्लैमरस डांस दर्शक देख पाएंगे। अब आप सोच रहे होंगे कि रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सिंदूर की कीमत में क्या कर रही हैं और उनकी एंट्री इस शो में कैसे हुई है? चलिए हम आपको बताते हैं।
दरअसल इस सीरियल में नए साल का धमाकेदार जश्न मनाया जा रहा था, दादी का जन्मदिन भी था और पूरा अवस्थी परिवार सेलेब्रेशन के मूड में था ऐसे में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) के बवाल डांस ने और उनके ठुमकों ने सभी को उत्सव के रंग में रंग दिया। रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) ने इस मौके पर कमाल का डांस किया और उनके साथ अवस्थी परिवार के सारे लोगों ने जम कर ठुमके लगाए। धमाकेदार ढंग से सभी ने नया साल मनाया और केक काटकर इस खुशी के मौके को ग्रैंड लेवल पर सेलेब्रेट किया।
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) का इस स्पेशल डांस नम्बर में जो कॉस्ट्यूम है वह कातिलाना है। ब्लू कलर के ड्रेस में रानी वाकई दिलों को लूटती नजर आ रही हैं। कपड़ों से मैच करती चूड़ियां, माथे पे ज्वेलरी और आकर्षक झुमके के साथ जब रानी इस सांग में ठुमका लगा रही हैं तो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Saif Ali Khan Attacked: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, आरोपी ने घर में घुसकर मारा चाकू, अस्पताल में भर्ती
डांसिंग क्वीन रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) की दंगल टीवी के शो सिंदूर की कीमत में एंट्री की एक बैक स्टोरी भी है। उसके लिए आपको फ्लैशबैक में जाना होगा। मामला यह है कि सिंदूर की कीमत में रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) खुद को ही प्ले कर रही हैं और अतीत की कहानी यह है कि रानी (Rani Chatterjee) चैरिटी जुटाती थीं और उस आश्रम को दान करती थी जहां मिश्री का पालन-पोषण हुआ था, इस तरह वह मिश्री को जानती है। रानी का डांस परफॉर्मेंस मिश्री के साथ उनके जुड़ाव की वजह से है। रानी का यह डांस देखने लायक है, जो शो को और भी लोकप्रियता प्रदान करेगा। शानदार कॉस्ट्यूम में रानी का जलवा दर्शकों के लिए एक ट्रीट है। यह स्पेशल एपिसोड गुरुवार को दंगल टीवी पर प्रसारित होने वाला है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने
आपको बता दें कि दंगल टीवी के पॉपुलर सीरियल सिंदूर की कीमत की स्टोरी में दिलचस्प टर्न और ट्विस्ट आता रहता है। शो में अर्जुन शहजाद शेख प्ले कर रहे हैं जबकि मिश्री का रोल वैभवी हैंकरे प्ले कर रही हैं। अर्जुन की बुआ का रोल अशिता धवन और अर्जुन के छोटे भाई अश्विन अवस्थी का रोल प्रतीक चौधरी निभा रहे हैं। अर्जुन की मां कल्पना का रोल ऎक्ट्रेस जसविंदर गार्डनर ने किया है। दादी का रोल माधवी गोगते निभा रही हैं।