HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Video-अग्निवीर पिंकू कुमार को गांव वाले बुलाते हैं नकली फौजी,राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि मैं आपकी शादी में आऊंगा…

Video-अग्निवीर पिंकू कुमार को गांव वाले बुलाते हैं नकली फौजी,राहुल गांधी ने भरोसा दिलाया कि मैं आपकी शादी में आऊंगा…

देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के विपक्ष जोर-शोर ने अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) की खामियों  का मुद्दा प्रमुखता उठा रहा है। इसी बीच कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार को अपने एक्स पोस्ट पर एक एक अग्निवीर का वीडियो शेयर कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को घेरा है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में हो रहे लोकसभा चुनाव के विपक्ष जोर-शोर ने अग्निवीर योजना (Agniveer Yojana) की खामियों  का मुद्दा प्रमुखता उठा रहा है। इसी बीच कांग्रेस नेता व वायनाड से सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) रविवार को अपने एक्स पोस्ट पर एक एक अग्निवीर का वीडियो शेयर कर केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) को घेरा है।

पढ़ें :- महाराष्ट्र चुनाव में लाल Vs सफेद प्याज का मुद्दा छाया, जयराम रमेश बोले- ‘नॉन बायोलॉजिकल’ पीएम बताएं ‘गुजरात के सफेद प्याज उत्पादक किसानों को तरजीह क्यों ?

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दिल्ली में अग्निवीरों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने सभी अग्निवीरों की समस्याएं सुनी। साथ ही राहुल गांधी ने सभी को मदद का भरोसा दिलाया है। इसी कड़ी में एक अग्निवीर पिंकू कुमार (Agniveer Pinku Kumar) ने मंच पर आकर राहुल गांधी के सामने बताया कि कैसे बाहर लोग उसे नकली फौजी बुलाते हैं? वहीं पिंकू कुमार ने आगे बताया कि इस योजना की वजह से मेरी शादी नहीं हो रही है, जिसके बाद राहुल ने उसे भरोसा दिलाया कि वो उसकी शादी करवाएंगे और शादी में शामिल भी होंगे।

पिंकू कुमार ने कहा कि डेढ़ लाख युवा भटक रहे हैं। जब हम लोग ट्रेन में टॉयलेट के सामने बैठकर सफर करते हैं तो टीटीई घूसा मारता है। जब राहुल ने वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) का जिक्र किया तो पिंकू ने कहा कि वो कहां हम लोगों के नसीब में है। पिंकू ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि यदि कांग्रेस सरकार आई तो महिलाओं का मंगलसूत्र नहीं बचेगा। राहुल जी कुछ करिए। मैं तो न तो मां का मंगलसूत्र बचा पाया और न ही पत्नी को मंगलसूत्र पहना पाया। इस पर राहुल ने जबाव दिया है कि आपकी शादी जरूर होगी और मैं आपकी शादी में शामिल भी हूंगा। इसके साथ हमारी पूरी कोशिश होगी डेढ़ लाख युवाओं को कंपसेशन मिले।

पिंकू कुमार के तरफ बताई गई योजना की खामियों पर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा। राहुल ने कहा कि उस भारत की तकलीफ महसूस कीजिए जो नरेंद्र मोदी पिंकू कुमार जैसे करोड़ों युवाओं के लिए बना रहे हैं। 10 वर्षों में अमीर और ग़रीब के बीच जो गहरी खाई पैदा हुई है, कांग्रेस की गारंटियां उसे भर कर एक ऐसा देश बनाएगी जिसके विकास में सबकी हिस्सेदारी होगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...