HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Video Viral- कास्टिंग डायरेक्टर ने सरेआम एक्ट्रेस से की गंदी डिमांड, बोलीं-तुम मेरी बोल्डनेस मेरे कपड़े उतरवा कर चेक करोगे?

Video Viral- कास्टिंग डायरेक्टर ने सरेआम एक्ट्रेस से की गंदी डिमांड, बोलीं-तुम मेरी बोल्डनेस मेरे कपड़े उतरवा कर चेक करोगे?

Kangana Sharma Casting Couch : ग्रेट ग्रैंड मस्ती और राम रतन जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी कंगना शर्मा (Kangana Sharma)  आज के वक्त में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। बिग बॉस 18 में उनको गेस्ट के तौर पर भी देखा गया था। यहां से वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थी और अब इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर बात की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Kangana Sharma Casting Couch : ग्रेट ग्रैंड मस्ती (Great Grand Masti) और राम रतन (Ram Ratan) जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी कंगना शर्मा (Kangana Sharma)  आज के वक्त में किसी भी पहचान के मोहताज नहीं है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में उनको गेस्ट के तौर पर भी देखा गया था। यहां से वह काफी ज्यादा चर्चा में आ गई थी और अब इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में कास्टिंग काउच (Casting Couch) को लेकर बात की है।

पढ़ें :- Casting Couch : कास्टिंग काउच को लेकर कशिश कपूर का चौकाने वाला खुलासा, मुझे होटल में बुलाया और..

पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के पॉडकास्ट में कंगना शर्मा (Kangana Sharma) ने खुलासा किया कि उनसे कास्टिंग डायरेक्टर (Casting Director) ने सरेआम एक गंदी डिमांड (Dirty Demand) कर दी थी। एक्ट्रेस ने आगे इस बात पर बात करते हुए बताया कि एक शख्स ने उनसे पब्लिकली उनके अंडरगारमेंट (Undergarment) को उतारने की मांग कर दी थी और इस पर एक्ट्रेस काफी ज्यादा भड़क भी गई थी।

कंगना शर्मा (Kangana Sharma) ने इस पर बात करते हुए बताया कि “एक एजेंसी के मालिक ने मुझको अपने ऑफिस में बुलाया और मैं वहां पर चली गई थी। फिर उन्होंने मुझे कहा कि तुमको पता है ना कि इसमें कितने ज्यादा बोल्ड सीन है? तो मैंने उनको कहा कि हां, उसमें लव मेकिंग सीन है। तो उन्होंने कहा कि ओरल सीन भी कर लोगी तो मैंने कहा हां कर लूंगी। कंगना शर्मा (Kangana Sharma)  इस पॉडकास्ट के दौरान बताती है कि “तब मैंने एक फ्रॉक वाली ड्रेस पहन रखी थी और इसको देखकर उसने उनसे कहा कि तुम मुझे अपना अंडरवियर उतार कर हाथ में दे दो। इस बात को सुनकर मैं बहुत हैरान हो गई और मैंने उनको कहा कि यह कौन सा तरीका है। इतने सारे लोगों के बीच में कोई ऐसी बात कैसे कर सकता है।

कंगना शर्मा (Kangana Sharma) ने आगे बताया कि “मैंने उसको कहा कि तू मेरे से यहीं थप्पड़ खाएगा या बाहर। तो उसने मुझको कहा कि मैं तो तुम्हारी बोल्डनेस चेक कर रहा था। तुम्हें और भी ज्यादा गुस्सा हो गई और उसको कहा कि मेरे कपड़े उतरवा कर तुम मेरी बोल्डनेस चेक करोगे? मैंने उसको गाली दे दी और कहा कि चले जा वरना यही जलती हुई डिश तेरे मुंह पर दे दूंगी। कंगना शर्मा (Kangana Sharma)  ने इस पर बात करते हुए आगे बताया कि “कास्टिंग डायरेक्टर (Casting Director)  को जब मैं ऐसी बातें बोली तो वह भी काफी हैरान हो गया और उसने मुझे कहा कि नहीं प्लीज यह सब किसी को बताना मत। मैं तो बस तुमसे यूं ही कह रहा था।”

पढ़ें :- Video Viral : हॉट ड्रेस और हाई हील्स पहन कंगना शर्मा ढा रही थी कहर, तभी बैलेंस बिगड़ा सीढ़ियों से नीचे गिरीं

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...