सिंगरौली: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले (Singrauli District) के कोतवाली थाने के तहसीलदार इंस्पेक्टर (TI) के ऑफिस में हाई वोल्टेड ड्रामे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसके एक पार्षद की बात पर गुस्सा होकर सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) ने अपना आपा खोते हुए अपनी वर्दी खुद फाड़ डाली। बता दें कि TI ऑफिस पहुंचे पार्षद अर्जुन गुप्ता (Councillor Arjun Gupta) किसी बात पर गुस्सा हो गए। गुस्से में ASI विनोद मिश्रा को वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। पार्षद अर्जुन गुप्ता (Councillor Arjun Gupta) की धमकी सुनकर ASI विनोद मिश्रा (ASI Vinod Mishra) को गुस्से में आग बबूला हो गए और उन्होंने अपनी वर्दी फाड़ डाली।
पढ़ें :- Audio Viral : जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और गैंगस्टर इंदरप्रीत पैरी को धमकी, बोला था-अब या तो मैं रहूंगा या आप...
कोतवाली टी.आई चैंबर रूम में पार्षद के बीच चल रही चर्चा अचानक ASI विनोद मिश्रा ने वर्दी फाड़ा पैर और जूतों से Dress को कुचल डाला। वीडियो जमकर है वायरल। #SingrauliShame #PoliceUniformDisrespected #Singrauli #MadhyaPradesh #ViralVideo #MPNews #Singrauli #SITearingUniform #Video pic.twitter.com/wpCEYGjhed
— santosh singh (@SantoshGaharwar) September 16, 2024
मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें शांत करवाने की कोशिश भी की, लेकिन विनोद मिश्रा नहीं माने और वर्दी उतारने के बाद अपनी पेंट भी खोलने लगे। इस दौरान विनोद मिश्रा काफी तेज चिल्ला भी रहे थे। ये सब देख पार्षद को भी गुस्सा आया। हालांकि पार्षद के साथ मौजूद एक महिला ने उन्हें पानी पिलाकर उनका गुस्सा शांत करवाया।
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
नाली को लेकर हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि घर के सामने नाली और सड़क निर्माण रोकने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद को हल करने के लिए पार्षद अर्जुन गुप्ता तहसीलदार इंस्पेक्टर (TI) के ऑफिस पहुंचे थे। नाली विवाद को लेकर टीआई के चैंम्बर में इन लोगों के बीच चर्चा चल रही थी। उसी दौरान पार्षद टीआई व नगर निगम के अधिकारियों के सामने ASI विनोद मिश्रा की वर्दी उतरवाने की धमकी देने लगे। ये बात सुन ASI ने अपना आपा खोते हुए वर्दी फाड़ दी।
ये घटना 8 महीने पुरानी बताई जा रही है। हालांकि इसका सीसीटीवी फुटेज अभी सामने आया है। वर्दी फाड़ने के आरोप में एसपी ने मामले में कार्रवाई कर चुकी है। फिलहाल सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज लीक मामले के जांच के निर्देश एसपी ने दिए हैं।