HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Vidyant Hindu PG College में रिक्त सीटों पर प्रवेश का एक अवसर 

Vidyant Hindu PG College में रिक्त सीटों पर प्रवेश का एक अवसर 

विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज (Vidyant Hindu PG college) में एमकॉम,बीकॉम व बीए प्रथम वर्ष और एम ए इतिहास की रिक्त सीटों पर प्रवेश का एक अवसर प्रदान किया गया है। यह जानकारी प्राचार्य प्रो धर्म कौर ने दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज (Vidyant Hindu PG college) में एमकॉम,बीकॉम व बीए प्रथम वर्ष और एम ए इतिहास की रिक्त सीटों पर प्रवेश का एक अवसर प्रदान किया गया है। यह जानकारी प्राचार्य प्रो धर्म कौर ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी शेष सीटों के लिए यथा शीघ्र आवेदन कर सकते है। आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से किए जा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन कॉलेज की वेबसाइट www. vidyantcollegeonline. org पर किए जा सकते हैं,जबकि ऑफलाइन आवेदन फार्म कॉलेज से सुबह 09 से दोपहर 02 बजे तक प्राप्त किए जा सकते हैं।                                                 प्रवेश आवेदन शुल्क 700 रुपये है। उन्होंने बताया कि स्नातक कला में 670, स्नातक कॉमर्स में 320, स्नातक कॉमर्स सेल्फ फाइनेंस में 120, परास्नातक इतिहास सेल्फ फाइनेंस में 60 और परास्नातक वाणिज्य सेल्फ फाइनेंस में 120 सीट हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज में एनएसएस व कॅरियर काउंसलिंग सेल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की मेहनत लाई रंग, अब पीलीभीत तक चलेगी मैलानी एक्सप्रेस

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...