सोशल मीडिया में यूपी के मथुरा से सांसद हेमा मालिनी का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हेमा मालिनी हेलीकॉप्टर से उतरकर कार में बैठने आती है।
पढ़ें :- VIDEO: एयरपोर्ट पर चीख-चीख कर बेटी के लिए मांगता रहा सैनिटरी पैड, स्टाफ ने देने से किया मना
इसी दौरान उन्हे ये वह कार ड्राईवर से गाड़ी की सीट पीछे करन के लिए कहती है। यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो पर खूब कमेंट्स कर रहे है।
हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद छोटी गाड़ी देख भड़की हेमा मालिनी ,
सही बात है, अब आई उड़नखटोला से हैं और इन्हें फॉर्च्यूनर तक नहीं मिल रही है, भाजापियो ने कर दी गजब बेइज्यत्ति,,,।। pic.twitter.com/YxIMb6gCht— Shekhar Khare ( सेवानिवृत्त ) (@SKkhare11) April 4, 2024
पढ़ें :- Video: इंडिगो की फ्लाइट्स रद्द हुईं तो अपने ही रिसेप्शन में नहीं पहुंच पाए दूल्हा-दुल्हन, वर्चुअली कार्यक्रम में हुए शामिल
इस वायरल वीडियो में हेमा मालिनी से गाड़ी में बैठने के लिए कहा जाता है तो छोटी गाड़ी देखकर वो भड़क जाती है औऱ तंज कसती है कि जीप वीप नहीं है क्या। इसके बाद हेमा मालिनी कहती है कि इस गाड़ी में मैं नहीं जाउंगी।
हेमा मालिनी जी का यह वीडियो वायरल हो रहा है आखिर मामला क्या है? pic.twitter.com/SqHGyuy0II
— Office Of Chaudhary Rohit Singh Yadav (@OfficeOfCRSY) April 4, 2024
हेमा मालिनी की यह बात कहने पर वहां मौजूद कार्य़कर्ता फॉच्यूनर गाड़ी मंगाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो साल 2014 का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- Lucknow News : माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह वायरल वीडियो हेमा मालिनी के सांसद बनने के पहले का बताया जा रहा। फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है।