भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्रVirender Sehwag Married Life: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत का तलाक होने जा रहा है। हालांकि, सहवाग या उनकी पत्नी या फिर दोनों के परिवार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
Virender Sehwag Married Life: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वीरेंद्र सहवाग और उनकी पत्नी आरती अहलावत का तलाक होने जा रहा है। हालांकि, सहवाग या उनकी पत्नी या फिर दोनों के परिवार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
रिपोर्ट के अनुसार, दोनों एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं और करीब 21 साल लंबा रिश्ता टूटने वाला है। दूसरी ओर सहवाग को उनकी पत्नी ‘एक्स ‘(X) पर फॉलो कर रही हैं, पर सहवाग ऐसा नहीं कर रहे हैं। सहवाग ने इंस्टाग्राम पर भी पत्नी आरती को अनफॉलो कर दिया है। वहीं, दो सप्ताह पहले सहवाग पलक्कड़ में विश्व नागयक्षी मंदिर गए थे। जहां की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। लेकिन, इन फोटोज में सहवाग के साथ आरती नहीं थीं।
इससे पहले सहवाग ने इंस्टाग्राम पर दीपावली 2024 की फोटोज शेयर की थी। इन तस्वीरों में सहवाग के अलावा उनका बेटा और मां थीं, लेकिन पत्नी आरती अहलावत नजर नहीं आयी थीं। इस बातों को आधार बनाकर दोनों के रिश्तों में खटास की कयास लगायी जा रही है। हालांकि, दोनों के तलाक की खबरों ने सबको चौंका दिया है। इन दोनों ने 21 साल पहले लव मैरिज की थी।
बचपन में मुलाकात, फिर प्यार और शादी
वीरेंद्र सहवाग और आरती अहलावत की लव स्टोरी बचपन के दिनों में ही शुरू हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी, उस समय सहवाग की उम्र और आरती पांच साल की थीं। दरअसल, सहवाग के चचेरे भाई की शादी आरती की मौसी से हुई थी। इसके बाद से दोनों की दोस्ती बढ़ती चली गयी। वहीं, सहवाग ने 21 साल की उम्र में आरती को प्रपोज किया। लेकिन, परिवार वाले शुरू में दूर के रिश्ते के कारण थोड़ा हिचकिचा रहे थे। बाद में साल 2004 में आखिरकार सहवाग और आरती ने दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली के निवास पर आयोजित एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंधे।
सहवाग और आरती के पहले बेटे आर्यवीर का जन्म 2007 में हुआ। दोनों के दूसरे बेटे वेदांत का जन्म 2010 में हुआ था। लेकिन, अब करीब 21 साल बाद इस कपल के तलाक की अटकलें लग रही हैं। बता दें कि 20 अक्टूबर 2015 को सहवाग ने अपने 37वें जन्मदिन पर IPL समेत क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। उन्होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 104 टेस्ट (8586 रन, 40 विकेट), 251 वनडे (8273 रन, 96 विकेट) और 19 टी-20 (394 रन) मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन शामिल रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने 136 विकेट भी चटकाए हैं।