Vivek Lagoo Passes Away : मराठी और हिंदी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक विवेक लागू (Famous Actor and Director Vivek Lagoo) का शुक्रवार को निधन हो गया है। 74 वर्षीय विवेक लागू ने कल अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में शोक की लहर दौड़ गई है। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट (Mumbai’s Oshiwara Crematorium) पर किया जाएगा।
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
विवेक लागू (Vivek Lagoo) ने अपने करियर में कई दशकों तक मराठी और हिंदी सिनेमा (Marathi and Hindi cinema) में अभिनय और निर्देशन का योगदान दिया। उन्होंने विभिन्न भाषाओं और शैलियों में दर्जनों फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया और अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। वह ना सिर्फ एक कुशल अभिनेता थे, बल्कि एक समझदार निर्देशक भी रहे, जिन्होंने कई युवा कलाकारों को मंच देने में भूमिका निभाई। उनके करीबी सहयोगियों और प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है और उनकी कला के लिए आभार जताया है।
नहीं रहे निर्देशक विवेक लागू :
मराठी और हिंदी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता-निर्देशक #VivekLagoo का कल निधन हो गया। वे 74 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट पर किया जाएगा।
श्री विवेक लागू अलग-अलग शैलियों और भाषाओं में बने अनेक फिल्म और टेलीविजन कार्यक्रमों का हिस्सा रहे। pic.twitter.com/Z9dgEzSgmF
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) June 20, 2025
विवेक लागू Vivek Lagoo) ने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे फिल्मों और टीवी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई। वे अपने सधे हुए अभिनय और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उन्होंने सामाजिक, पारिवारिक और यथार्थपरक विषयों पर आधारित कई फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभाईं।
उनका अचानक यूं चले जाना मराठी और हिंदी दोनों फिल्म उद्योगों के लिए अपूरणीय क्षति है। फिल्म प्रेमियों और कला के जानकारों के लिए यह एक गहरी कमी छोड़ गया है। सोशल मीडिया पर फिल्मी हस्तियों और उनके चाहने वालों ने पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उनकी अभिनय की विरासत हमेशा याद की जाएगी।