HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान पर वसीम अकरम ने लगाए संगीन आरोप

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान पर वसीम अकरम ने लगाए संगीन आरोप

पाकिस्तान टीम के दो पूर्व क्रिकेटर आमने-सामने आ गए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने अपने ही देश के पूर्व कप्तान सलीम मलिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल, सलीम मलिक ने पाकिस्तान के लिए 1982 में डेब्यू किया था। इसके दो साल बाद यानी 1984 में अकर ने डेब्यू किया था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) टीम के दो पूर्व क्रिकेटर आमने-सामने आ गए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (wasim akram) ने अपने ही देश के पूर्व कप्तान सलीम मलिक (Salim Malik) पर गंभीर आरोप लगाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया है। दरअसल, सलीम मलिक ने पाकिस्तान के लिए 1982 में डेब्यू किया था। इसके दो साल बाद यानी 1984 में अकर ने डेब्यू किया था।

पढ़ें :- LSG vs MI : आईपीएल में पांच विकेट लेने वाले पहले कप्तान बने हार्दिक पांड्या, टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

अपनी जीवनी ‘सुल्तान: ए मेमॉयर’ में अकरम ने खुलासा किया कि मलिक अपनी वरिष्ठता का फायदा उठाकर उनके साथ एक ‘नौकर’ की तरह व्यवहार करते थे। उन्होंने ​किताब में लिखा है कि, वह मेरे जूनियर स्टेटस का फायदा उठाते थे। वह नकारात्मक और स्वार्थी थे और मेरे साथ नौकर की तरह व्यवहार करते थे।

उन्होंने मुझसे कहा कि मैं उनकी मालिश करूं। उन्होंने मुझे अपने कपड़े और जूते साफ करने के आदेश दिए। मैं गुस्से में था जब रमीज राजा, ताहिर, मोहसिन, शोएब मोहम्मद जैसे कुछ युवा सदस्यों ने मुझे नाइट क्लब में आमंत्रित किया।

 

 

पढ़ें :- मुंबई इंडियंस के फैंस को मिली बड़ी खुशखबरी, आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह की होने जा रही एंट्री

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...