HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Watch Video : नहीं सुधरे बांग्लादेशी खिलाड़ी, एक बार फिर बदतमीजी पर उतरे; भारत ने मैच हराकर दिया जवाब

Watch Video : नहीं सुधरे बांग्लादेशी खिलाड़ी, एक बार फिर बदतमीजी पर उतरे; भारत ने मैच हराकर दिया जवाब

IND U19 vs BAN U19 Match: भारत U19 टीम ने साउथ अफ्रीका के में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत जीत से की है। टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश U19 टीम को 84 रनों से करारी मात दी। हालांकि, इस मैच में बांग्लादेश की टीम खिलाड़ियों का रवैया पहले जैसा ही रहा। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ने की कोशिश की और बदतमीजी भी करते नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

IND U19 vs BAN U19 Match: भारत U19 टीम ने साउथ अफ्रीका के में खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत जीत से की है। टीम ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश U19 टीम को 84 रनों से करारी मात दी। हालांकि, इस मैच में बांग्लादेश की टीम खिलाड़ियों का रवैया पहले जैसा ही रहा। उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ने की कोशिश की और बदतमीजी भी करते नजर आए। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- IPL Match Today: लखनऊ वाले आज मांगेंगे MI की जीत की दुआएं; प्लेऑफ के लिए दावेदारी मजबूत करने उतरेगी SRH

दरअसल, शनिवार को मैंगौंग ओवल, ब्लोमफोंटेन में भारत U19 बनाम बांग्लादेश U19, अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच खेला गया। इस मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 31 रन के स्कोर पर दो विकेट खो दिये। जिसके बाद बाद कप्तान उदय सहारन (Uday Saharan) और आदर्श सिंह (Adarsh ​​Singh) ने मिलकर भारत की पारी को संभाला। इस दौरान उदय ने 25वें ओवर के दौरान एक शॉट खेला। इसके ठीक बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी अरीफुल इस्लाम (Ariful Islam) ने भारतीय खिलाड़ियों से बहस शुरू कर दी।

पढ़ें :- 98 रनों की हार से LSG को बड़ा नुकसान; आरसीबी और MI से भी खराब हुआ नेट रन रेट

अरीफुल ने कप्तान उदय को अपशब्द कह दिए। जिस पर उदय भी जवाब दिया। इसी के बाद बात बढ़ गई और अंपायर ने मामले को संभाल लिया। इसके बाद 44वें ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज मारुफ मृधा की बॉलिंग के दौरान भारतीय बल्लेबाज अरावेलि अविनाश ने छक्का जड़ दिया। लेकिन इसके बाद ही अविनाश आउट हो गए। आउट होने के बाद मारुफ ने अविनाश की ओर कुछ इशारे किए। लेकिन अविनाश ने देखकर भी इस बात नजरअंदाज कर दिया। वहीं, मृधा की इन हरकतों पर अंपायर को वार्निंग देनी पड़ी।

भारत ने 84 रनों से चटाई धूल

पढ़ें :- T20 वर्ल्ड कप पर टेररिस्ट अटैक का खतरा; आतंकी संगठन आईएस-खोरासान ने दी धमकी

इस मैच में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की बदतमीजी का जवाब भारत ने 84 रन से मुकाबले को अपने नाम करके दिया। इस मैच में भारत की ओर से आदर्श सिंह ने 76 और कप्तान उदय सहारन ने 64 रन की पारी खेली। इसके अलावा दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए सौम्य पांडेय 4 विकेट हासिल की।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...