नई दिल्ली। अमेरिका के टेक्सास में लगभग 1.4 करोड़ लोगों को अब एक नई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, हाल ही में यहां आए बर्फीले तूफ़ान की वजह से लोगों को रोजमर्रा की चीजें भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। दरअसल, 10-11 फरवरी को राज्य में आए बर्फीले तूफान के कारण यहां लोगों को पानी के संकट से जूझना पड़ रहा है। तूफान के कारण पानी की सप्लाई की पाइपें फट गईं हैं। ऐसे में अब कई लोग बर्फ को उबालकर पानी पी रहे हैं।
यही नहीं, इस बर्फीले तूफान की वजह से इलेक्ट्रिसिटी ग्रिड भी फेल हो गए थे। इसके कारण कई दिनों तक लाखों लोगों को अंधेरे में बिना हीटर के रहना पड़ा। इसके अलावा भीषण सर्दी ने कई लोगों की जान भी ले ली है। जानकारी के अनुसार, अब तक 50 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की बात करें तो काफी लोगों ने पानी की सप्लाई नहीं होने के बाद बर्फ इकट्ठा करना शुरू किया। फिर उसे गर्म कर अपना काम चलाया। हालांकि, कई लोग बोतल बंद पानी पर भी निर्भर रहे।
बता दें कि बर्फ को लेकर एक्सपर्ट्स ने चेतावनी भी थी कि इसे गर्म कर पानी का पिएं क्योंकि इससे उन्हें खतरा हो सकता है, लेकिन लोग मजबूर और बेबस थे। फिलहाल, पांच दिनों तक बिजली गुल रहने के बाद सभी पॉवर प्लांट्स को वापस से चालू कर दिता गया है। मगर इसके बावजूद शुक्रवार की सुबह तक करीब 2 लाख घरों में बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई थी।