HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Weather Alert: अगले 5 दिनो में इन राज्यों में होगी झमा-झम बारिश, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का माहौल

Weather Alert: अगले 5 दिनो में इन राज्यों में होगी झमा-झम बारिश, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का माहौल

देश के कुछ हिस्‍सों में बीते रविवार को तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई है। वहीं पहाड़ों से लेकर मैदानों तक में ठंड (Winter) ने भी दस्‍तक दे दी है। दरअसल, अब इन सभी के बीच मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि, '26 अक्‍टूबर तक मानसून (Monsoon) वापस लौट सकता है।'

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Weather Alert: देश के कुछ हिस्‍सों में बीते रविवार को तेज आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश हुई है। वहीं पहाड़ों से लेकर मैदानों तक में ठंड (Winter) ने भी दस्‍तक दे दी है। दरअसल, अब इन सभी के बीच मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि, ’26 अक्‍टूबर तक मानसून (Monsoon) वापस लौट सकता है।’

पढ़ें :- Onion Prices : दिल्ली, मुंबई, लखनऊ में अब तो प्याज की कीमतें पूछने से निकल रहे हैं आंसू, आम लोगों की थाली से हुई दूर

आपको बता दें, इसी के चलते करीब 9 राज्‍यों व केंद्र शासित प्रदेशों में अगले 5 दिन तक जमकर बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार देश के पहाड़ी इलाकों में पहले से ही भारी बारिश और बर्फबारी का माहौल है। इस लिस्ट में हिमाचल प्रदेश, उत्‍तराखंड और जम्‍मू कश्‍मीर शामिल है जहां के अधिकांश हिस्‍सों में इन दिनों तेज बारिश हो रही है।

60 ट्रेकर्स की गई जान 

इसी बारिश के दौरान हुई घटनाओं में अब तक करीब 60 ट्रेकर्स अपनी जान गंवा चुके हैं। अब हाल ही में आईएमडी ने एक बयान में कहा है कि अगले 48 घंटों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की पूरी तरह से वापसी के साथ दक्षिण-पूर्वी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में पूर्वोत्तर मानसून की बारिश शुरू होने की उम्मीद है। इसी के साथ एक पश्चिमी विक्षोभ भी है जो उत्तरी पाकिस्तान और उसके पड़ोस पर मौजूद है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...