दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार दोपहर दिल्ली—एनसीआर के कई इलाकों में एक बार फिर झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद तेज ठंडी हवाओं ने वहां पर ठंडक का एहसास दिला दिया।
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। शनिवार दोपहर दिल्ली—एनसीआर के कई इलाकों में एक बार फिर झमाझम बारिश हुई। बारिश के बाद तेज ठंडी हवाओं ने वहां पर ठंडक का एहसास दिला दिया। सुबह से तेज धूप निकली थी लेकिन दोपहर होते ही आसमान में बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गयी।
हवाओं के साथ शुरू हुई बारिश ने मौसम में ठंडा और सुहावना कर दिया है। बता दें कि, मौसम विभाग ने शनिवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना जताई है।
छह व सात मई को हल्की बूंदाबांदी व तेज धूल भरी हवा चलने की संभावना है। लेकिन इससे तापमान में मामूली सी गिरावट ही होगी। आठ मई से तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी। तापमान बढ़ने से मई वाली गर्मी का अहसास होगा।