Oral Sunscreen: धूप में निकलने से पहले चेहरे और शरीर पर सनस्क्रीन लगाते है। सनस्क्रिन स्किन को धूप और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाती है। चेहरे और शरीर पर सनस्क्रीन तो सभी लगाते है पर क्या आप ओरल सनस्क्रीन ट्राई किया है।
पढ़ें :- Actress Dia Mirza Beauty Secret: सर्दियों में रुखी और बेजान हो रही स्किन के लिए ट्राई करें ये फेसपैक
चेहरे और शरीर पर सनस्क्रीम या लोशन का इस्तेमाल किया जाता है। इसे स्किन पर डायरेक्ट लगाया जाता है। जबकि ओरल सनस्क्रीन शरीर के अंदर से प्रोटेक्ट करता है। ओरल सनस्क्रीन सप्लीमेंट में आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता है।
क्या होता है ओरल सनस्क्रीन (Oral Sunscreen)
सनस्क्रीन को शरीर पर लगाते नहीं है बल्कि इसे खाते हैं। दरअसल में मार्केट में सनस्क्रीन का नया फॉर्मुला आया है, जिसे ओरल सनस्क्रीन कह रहे हैं। ओरल सनस्क्रीन हमें सूर्य की किरणों से प्रोटक्ट करती है। ओरल सनस्क्रीन (Oral Sunscreen) को टैबलेट के रूप में लिया जाता है। ये एक तरह का सप्लीमेंट है, जहां बाकी सनस्क्रीन को शरीर को बाहर से प्रोटेक्ट करती है वहीं ओरल सनस्क्रीन शरीर को बाहर और अंदर दोनों तरह से पूरे शरीर को सूरज की हानिकारक किरणों बचाती है।
ओरल सनस्क्रीन स्किन से सूरज की किरणों से डैमेज होने से बचाती है। इसमें विटामिन सी और ई जैसे एंटीऑक्सीडेंट्स और प़ॉलीपोडियम ल्यूकोटोमोस अर्क होते है। ओरल सनस्क्रीन (Oral Sunscreen) अंदर से बाहर तक सूर्य की किरणों से प्रोटेक्ट करता है।