HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारत मंडपम में भरा पानी तो कांग्रेस नेता ने साधा निशाना, कहा-मोदी सरकार ने गरीबों को तो ‘पर्दे’ से ढक दिया मगर…

भारत मंडपम में भरा पानी तो कांग्रेस नेता ने साधा निशाना, कहा-मोदी सरकार ने गरीबों को तो ‘पर्दे’ से ढक दिया मगर…

दिल्ली में दो दिवसीय जी20 का आज समापन हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका एलान किया। पीएम मोदी ने नवंबर में जी20 वर्चुअल समिट का दिया सुझाव और अध्यक्षता ब्राज़ील को सौंप दी है। वहीं, दो दिनों से दिल्ली में हो रही लगातार बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गयी। भारत मंडपम के अंदर भी पानी घुस गया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

G20 Summit 2023: ​दिल्ली में दो दिवसीय जी20 का आज समापन हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका एलान किया। पीएम मोदी ने नवंबर में जी20 वर्चुअल समिट का दिया सुझाव और अध्यक्षता ब्राज़ील को सौंप दी है। वहीं, दो दिनों से दिल्ली में हो रही लगातार बारिश से कई जगहों पर जलभराव की स्थिति हो गयी। भारत मंडपम के अंदर भी पानी घुस गया।

पढ़ें :- इंडिया गठबंधन ने झारखंड के लिए जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 2500 रुपए समेत दी ये 7 गारंटी

इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आयी है। इसको लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार ने गरीबों को तो ‘पर्दे’ से ढक दिया, मगर कितनी भी “शो-शो बाज़ी” करके..अपनी करतूतों को नहीं ढक सकती।

कांग्रेस नेता ने रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने वीडियो को शेयर करते हुए ​ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि, ‘लगभग ₹3000 करोड़ की लागत से बने “भारत मंडपम” में, आज जरा सी बारिश में ही “विकास” तैरता हुआ दिखाई दिया। भगवान से प्रार्थना है कि आज दिन में यहां ज्यादा बारिश ना हो, #G20Summit सही सलामत पूरा हो जाए। मोदी सरकार ने गरीबों को तो ‘पर्दे’ से ढक दिया, मगर कितनी भी “शो-शो बाज़ी” करके..अपनी करतूतों को नहीं ढक सकती। वैसे भी मोदी सरकार में कुछ भी इवेंट और उदघाटन के बाद नहीं टिकता।

इसके साथ ही कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है। इसको शेयर करते हुए कांग्रेस की तरफ से लिखा गया है कि, खोखले विकास की पोल खुल गई। G20 के लिए भारत मंडपम तैयार किया गया। 2,700 करोड़ रुपए लगा दिए गए। एक बारिश में पानी फिर गया…।

 

पढ़ें :- जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र कल से शुरू, सदन में गूजेंगे ये मुद्दे,अब्दुल्ला सरकार को घेरने को BJP तैयार

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...