HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जब Mahira Khan ने की शाहरुख की तारीफ, भड़के पाक सांसद बोले- मेंटल प्रॉब्लम है…

जब Mahira Khan ने की शाहरुख की तारीफ, भड़के पाक सांसद बोले- मेंटल प्रॉब्लम है…

पाकिस्तानी सांसद डॉ. अफनान उल्लाह खान (Member of Parliament Dr. Afnan Ullah Khan) माहिरा खान (Mahira Khan) एवं अनवर मकसूद को बुरा भला बोलने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: पाकिस्तानी सांसद डॉ. अफनान उल्लाह खान (Member of Parliament Dr. Afnan Ullah Khan) माहिरा खान (Mahira Khan) एवं अनवर मकसूद को बुरा भला बोलने के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

आपको बता दें, रूलिंग पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के नेता डॉ. अफनान उल्लाह खान ने यहां तक कह दिया कि पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान को मेंटल प्रॉब्लम है एवं ‘लूज टॉक’ फेम अभिनेता अनवर नशे में रहते हैं।

डॉ. अफनान ने ट्वीट किया, “माहिरा खान को एक मेंटल प्रॉब्लम है तथा अनवर मकसूद अपनी जिंदगी के इस हिस्से में आकर नशे में हैं। इन दोनों ही बेशर्म भूमिकाओं को पब्लिक की बद्दुआएं मिल रही हैं। माहिरा खान पर तो पुस्तक लिखी जा सकती है, वह पैसे के लिए भारतीय एक्टर्स की चापलूसी करती है। तथा अनवर मकसूद पूर्वाग्रह से भरे एक श्रापित व्यक्ति हैं।

डॉ. अफनान का यह बयान माहिरा खान द्वारा बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की तारीफ किए जाने के बाद आया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, आर्ट्स काउंसिल ऑफ पाकिस्तान ने कराची में एक इवेंट आयोजित किया था जिसमें माहिरा खान ने तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखी।

पढ़ें :- अंबानी की पार्टी में कियारा आडवाणी हुई ट्रोल, लोग बोले दीपिका बनने की कोशिश क्यों कर रही

इसी इवेंट में माहिरा खान से पूछा गया कि 2-3 सियासी जमातें हैं तो आप किसकी ओर हैं? इस प्रश्न के जवाब में माहिरा खान कुछ देर खामोश रहीं तथा फिर उन्होंने मुस्कुरा कर कहा- एक फिल्म आई है… मैं पठान की तरफ हूं। फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री माहिरा खान के बारे में कहा जा रहा है कि उन्होंने इशारों-इशारों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एवं उनकी पार्टी PTI का नाम लिया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...