HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Virat Kohli ने क्यों छोड़ी कप्तानी?, Kapil Sharma ने खोला बड़ा राज

Virat Kohli ने क्यों छोड़ी कप्तानी?, Kapil Sharma ने खोला बड़ा राज

फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil sharma) के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (comedy show The Kapil Sharma Show)  में हर हफ्ते दिग्गज सितारे आते हैं और जमकर ठहाके लगते हैं। अब जब फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है, ऐसे में फिल्मी सितारों की बहार कपिल शर्मा शो में नजर आ रही है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म जर्सी 31 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil sharma) के कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो (comedy show The Kapil Sharma Show)  में हर हफ्ते दिग्गज सितारे आते हैं और जमकर ठहाके लगते हैं। अब जब फिल्में सिनेमाघरों पर रिलीज हो रही है, ऐसे में फिल्मी सितारों की बहार कपिल शर्मा शो में नजर आ रही है। शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) की फिल्म जर्सी 31 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने

फिल्म का प्रमोशन करने के लिए शाहिद और मृणाल आए तो कॉमेडी किंग ने जमकर उनकी टांग खींची। द कपिल शर्मा शो का प्रोमो ट्विटर पर खूब देखा जा रहा है, इस प्रोमो में जमकर हंसी-मजाक देखा जा सकता है। यही नहीं, इस एपिसोड में विराट कोहली का भी जिक्र आने वाला है।

द कपिल शर्मा में असली मजा उस समय आता है जब शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर से बातचीत के दौरान कपिल कहते हैं कि मैं तो गरीब आदमी हूं मेरे पास तो यही एक घंटा है. इस पर शाहिद कपूर जवाब देते हैं, ‘जिस दिन कपिल शर्मा गरीब आदमी हो गया, यह देश उस दिन दुनिया का सबसे अमीर देश हो जाएगा।

कपिल शर्मा शो में चंदन प्रभाकर जब आते हैं तो जमकर ठहाके लगते हैं. ऐसा ही उस समय होता है जब वह शाहिद कपूर से बात करने लगते हैं. चंदन शाहिद से कहते हैं कि सर आपकी फिल्म आ रही है क्रिकेट पे, मेरे को भी क्रिकेट में थोड़ा सा इंट्रेस्ट है. इसी को बीच में काटते हुए कपिल शर्मा कहते हैं, ‘और जब से इसने इंट्रेस्ट लिया है न तब से विराट कोहली ने कैप्टेंसी छोड़ दी.’ कपिल शर्मा का यह पंच सुनकर सभी लोग जमकर ठहाके लगाने लगते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...