HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. ICC Trophy जीतने से क्यों चूक रही भारतीय टीम? सौरव गांगुली ने बताई ये बड़ी वजह

ICC Trophy जीतने से क्यों चूक रही भारतीय टीम? सौरव गांगुली ने बताई ये बड़ी वजह

साल 2013 में चैम्पिन्स ट्रॉफी का खिताब (Champions Trophy Title) जीतने बाद से अब तक 10 साल बीते चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पायी है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि टीम कई बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल तक भी पहुंची है। इसके बावजूद भारत के हाथ खाली है। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगाई जा रही है।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। साल 2013 में चैम्पिन्स ट्रॉफी का खिताब (Champions Trophy Title) जीतने बाद से अब तक 10 साल बीते चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीत पायी है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि टीम कई बार आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और फाइनल तक भी पहुंची है। इसके बावजूद भारत के हाथ खाली है। अब रोहित शर्मा एंड कंपनी से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी जीतने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसी बीच बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष (Former President of BCCI) और भारत के दिग्गज खिलाड़ी सौरव गांगुली ने भारत के आईसीसी की ट्रॉफी जीतने में नाकाम रहने पर अपनी बात रखी है।

पढ़ें :- India Won U-19 Women's Asia Cup : भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने जीता एशिया कप, बांग्लादेश को 76 रनों पर किया ढेर

एक इंटरव्यू में सौरव गांगुली से यह समझने की कोशिश की गयी कि आखिर भारतीय टीम (Indian team) आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) का सूखा क्यों नहीं खत्म कर पा रही है? गांगुली की माने तो टीम के खिलाड़ी उन परिस्थितियों में अच्छे से ढल नहीं पाते, यही वजह है कि भारतीय टीम आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) का सूखा खत्म करने में कामयाब नहीं हो पा रही है। इस मुद्दे पर गांगुली ने कहा, ‘‘हम अहम मौकों पर हम अच्छा प्रदर्शन करने से चूक जाते हैं। मुझे नहीं लगता है कि मानसिक रूप से कोई अधिक दबाव होता है। ये सारा एग्जीक्यूशन का खेल है, प्लेयर्स मानसिक रूप से काफी मजबूत हैं। उम्मीद है कि जल्द ही वो इस लाइन को क्रॉस करेंगे।’’

बता दें कि भारतीय टीम (Indian team) ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी साल 2013 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में जीती थी। इसके बाद 2014 में टीम टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची लेकिन बदकिस्तमती से श्रीलंकाई टीम से ब्लू आर्मी को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद 2015 में वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद 2016 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 2022 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और अब टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी आईसीसी ट्रॉफी एक कदम दूर रह गई।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...