ICC World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत ने पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल (Semi final) में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल कर दी है। पाकिस्तान (Pakistan) का वर्ल्ड कप 2023 के एलिमिनेट होना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि इंग्लैंड (England) के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को कुछ ऐसा करना होगा, जो काफी मुश्किल है। हालांकि, इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम अपना पूरा जोर लगाने वाली है और इसके लिए कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) और उनकी टीम ने एक प्लान तैयार किया है।
ICC World Cup 2023: श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत ने पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल (Semi final) में पहुंचने की राह बहुत मुश्किल कर दी है। पाकिस्तान (Pakistan) का वर्ल्ड कप 2023 के एलिमिनेट होना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि इंग्लैंड (England) के खिलाफ मैच में पाकिस्तान को कुछ ऐसा करना होगा, जो काफी मुश्किल है। हालांकि, इस मैच से पहले पाकिस्तान की टीम अपना पूरा जोर लगाने वाली है और इसके लिए कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) और उनकी टीम ने एक प्लान तैयार किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म (Pakistani Captain Babar Azam) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है। वो टूर्नामेंट को हाई नोट पर खत्म करने की कोशिश करेंगे। उनके पास नेट रनरेट के लिए प्लान है और उसका इस्तेमाल करेंगे। उनके पास प्लान है कि हम पहले 10 ओवर कैसे खेलेंगे और उसके बाद क्या करेंगे? बाबर ने आगे कहा कि अगर फखर 20-30 ओवर खेल जाता है, तो हम वो हासिल कर सकते हैं जो हमें चाहिए। मैच में मोहम्मद रिज़वान और इफ्तिखार अहमद का रोल भी अहम होगा।
इस दौरान आलोचनाओं का जवाब देते हुए पाकिस्तान टीम के कप्तान ने कहा कि उन पर कोई दवाब नहीं है। वह तीन सालों से परफॉर्म और कप्तानी कर रहे थे। टीवी पर बैठकर चीज़ें कहना आसान है, जो भी उन्हें सलाह देना चाहते हैं, वो उनके नंबर पर कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। फिलहाल उनका फोकस अगले मैच पर है। वह कप्तानी के भविष्य के बारे मे बाद में सोचेंगे।
बता दें कि बीते गुरुवार को न्यूज़ीलैंड की श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान पर नेट रन रेट को बेहतर करने का दबाव है। अब पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 287 रनों जीत दर्ज करनी पड़ेगी। या फिर पाकिस्तान को पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को 50 रनों पर ऑलआउट कर 2 ओवर में टारगेट चेज करना होगा। तब जाकर पाकिस्तान का नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर हो पाएगा और वह सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई का पाएगा। फिलहाल ये असंभव लग रहा है।