HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers Protest: गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, बृजभूषण सिंह का भी आया बयान

Wrestlers Protest: गीता फोगाट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया, बृजभूषण सिंह का भी आया बयान

उन्होंने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, दिल्ली पुलिस की मनमानी, मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया। पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी है। आज धरने का 12वां दिन है। बुधवार रात पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पहलवानों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मारपीट की और अपशब्द कहे। पुलिस से हुई झड़प के बाद मामला और बढ़ता जा रहा है। इस बीच पहलवान गीता फोगाट (Geeta Phogat) ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, मुझे और मेरे पति पवन सरोहा को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ़्तार कर लिया है।

पढ़ें :- Mobile Network Jammer : दिल्ली के बाजार में खुलेआम बिक रहा था मोबाइल नेटवर्क जैमर; पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

इससे पहले उन्होंने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि, दिल्ली पुलिस की मनमानी, मुझे जंतर- मंतर पर मेरे भाई-बहनों से मिलने जाने के लिए भी रोक दिया गया। पुलिस कह रही है की दो ही रास्ते हैं या तो अपने घर वापिस जाओ या फिर पुलिस के घर चलो। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर नाका लगाया है। वहां पर भारी पुलिसफोर्स की तैनाती की गई है। जंतर-मंतर पर पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाने वालों को पुलिस रोक रही है। बुधवार देर रात जंतर-मंतर पर हंगामे के बाद अलग-अलग जगहों से लोग पहलवानों के समर्थन में पहुंच रहे हैं।

बृजभूषण शरण सिंह का सामने आया बयान
इसी बीच, भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर ताजा बयान जारी किया है। बृजभूषण ने कहा कि उन्हें किसी से कोई द्वेष या बैर नहीं है। वह समाज कल्याण और खिलाड़ियों का भविष्य सुधारने का काम कर रहे हैं। वह अपना काम करते रहेंगे और उन्हें न्यायपालिका पर भरोसा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...