HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers Protest: मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-यौन शोषण के आरोपी को मिल रहा पूरा संरक्षण

Wrestlers Protest: मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-यौन शोषण के आरोपी को मिल रहा पूरा संरक्षण

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट कर लिखा है कि, 'भारत की बेटियां कह रहीं हैं कि “पुलिस और तंत्र” अब पवित्र नहीं रहा। पिछले कई दिनों से देश का सम्मान बढ़ाने वाली बेटियों के साथ जो हुआ है वो सब ने देखा है। मोदी जी, लाल क़िले से महिला सम्मान का लंबा लेक्चर देते हैं, पर यौन शोषण का आरोपी को पूरा संरक्षण है'।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर विपक्षी नेताओं ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यौन शोषण के आरोपी को पूरा संरक्षण मिल रहा है। दरअसल, आज ​पहलवान अपना मेडल गंगा नदी में बहाने के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। किसान नेता नरेश टिकैत के मनाने के बाद पहलवानों ने अपना फैसला टाल दिया।

पढ़ें :- ECI New Rule : मल्लिकार्जुन खरगे का हमला, बोले-चुनाव आयोग की ईमानदारी  खत्म करने की मोदी सरकार की बड़ी साजिश

इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘भारत की बेटियां कह रहीं हैं कि “पुलिस और तंत्र” अब पवित्र नहीं रहा। पिछले कई दिनों से देश का सम्मान बढ़ाने वाली बेटियों के साथ जो हुआ है वो सब ने देखा है। मोदी जी, लाल क़िले से महिला सम्मान का लंबा लेक्चर देते हैं, पर यौन शोषण का आरोपी को पूरा संरक्षण है’।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि, आख़िर क्या ज़िद है, बेटियों को न्याय क्यों नहीं मिल सकता? क्यों बेटियों को ही कठघरे में खड़ा किया गया है? क्यों वो मां गंगा में मेडल प्रवाह करने के लिए मजबूर हुईं? ‘बेटी बचाओ’ नहीं अपराधी बचाओ, देश के गौरव को ठेस पहुंचाओ?

पढ़ें :- लोकतंत्र को कलंकित करने का पाप कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया...विपक्ष पर शिवराज सिंह चौहान का निशाना
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...