HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना रहेगा जारी, गिरफ्तारी की मांग

Wrestlers protest: बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का धरना रहेगा जारी, गिरफ्तारी की मांग

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमने तय किया है कि आज बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों के मामले में FIR दर्ज कर ली जाएगी। इसकी जानकारी सामने आने के बाद पहलवानों ने प्रेस कॉफ्रेंस की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers protest: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ दिल्ली पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी। दिल्ली पुलिस की तरफ से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि हमने तय किया है कि आज बृजभूषण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों के मामले में FIR दर्ज कर ली जाएगी। इसकी जानकारी सामने आने के बाद पहलवानों ने प्रेस कॉफ्रेंस की।

पढ़ें :- दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी; थ्रेट ई-मेल भेजने वाले ने 30,000 डॉलर की रखी मांग

पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान करते हैं लेकिन धरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं, वह कमजोर प्राथमिकी दर्ज कर सकती है। इस दौरान विनेश फोगाट ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा हैं। बृजभूषण शरण सिंह को सभी पदों से हटाया जाना चाहिए और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि अगर बृजभूषण शरण सिंह कुश्ती संघ के अध्यक्ष बने रहे तो पद का दुरुपयोग कर सकते हैं।

वहीं, बजरंग पूनिया ने कहा मुझे लगता है कि बृजभूषण पर तुरंत कार्रवाई करना चाहिए और तुरंत जेल भेजना चाहिए। इस दौरान उन्होंने समर्थन भी मांगा। पहलवानों ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि ये लड़ाई सिर्फ FIR की नहीं है। FIR पहले दिन ही हो जानी चाहिए थी। खेलों को ऐसे लोगों के चंगुल से बचाना होगा। साथ ही पहलवानों ने साफ कर दिया कि किसी कमेटी को वह कोई जवाब नहीं देंगे। पहलवानों ने साफ किया है कि जब तक बृजभूषण सिंह जेल में नहीं जाते हैं, तब तक धरना जारी रहेगा।

 

पढ़ें :- पिता से नफरत और बहन से जलन, बेटे ने ही पूरे परिवार को उतारा मौत के घाट; दिल्ली ट्रिपल मर्डर मामले में बड़ा खुलासा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...