आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 151 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो दिये है और ऑस्ट्रेलिया की पारी से अभी भी 318 रन पीछे है।
नई दिल्ली। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 151 रन के स्कोर पर 5 विकेट खो दिये है और ऑस्ट्रेलिया की पारी से अभी भी 318 रन पीछे है। ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ट्रॉफी जीतने का सपना टूटता नजर आ रहा है।
दूसरे दिन गेंदबाजों की वापसी, बल्लेबाज फेल
मुकाबले के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से पिटाई खाने के बाद दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की। दूसरे दिन 327 रन के स्कोर से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की पारी को भारतीय गेंदबाजों ने 469 रन के स्कोर पर रोक दिया। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट निकाले। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय बल्लेबाजों ने फैंस को निराश किया। भारत का टॉप ऑर्डर फेल रहा और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम 5 विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी।
भारत की ओर से रवीन्द्र जडेजा ने सर्वाधिक 48 रनों को योगदान दिया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभम गिल की सलामी जोड़ी कुछ खास न कर सकी। वहीं, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। अजिंक्या रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत 5 रन बनाकर नाबाद हैं।