HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Yemen : लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने दागी मिसाइल, यमन के तट के पास नार्वे के पोत पर किया हमला

Yemen : लाल सागर में हूती विद्रोहियों ने दागी मिसाइल, यमन के तट के पास नार्वे के पोत पर किया हमला

यमन के तट के पास संदिग्ध रूप से हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई एक मिसाइल नार्वे के ध्वज वाले एक टैंकर से टकरा गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Yemen : यमन के तट के पास संदिग्ध रूप से हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई एक मिसाइल नार्वे के ध्वज वाले एक टैंकर से टकरा गई। खबरों के अनुसार, तेल और रासायनिक पदार्थ से लदे टैंकर ‘स्ट्रिंडा’ पर हमला ईरान समर्थित विद्रोहियों द्वारा ‘बाब अल-मंडेब जलडमरूमध्य’ के पास पोतों को निशाना बनाने के अभियान का विस्तार है।

पढ़ें :- हिजबुल्लाह के बाद यमन में हूती विद्रहियों पर इजरायल ने बरपाया कहर; 70 हजार लोग लेबनान छोड़कर सीरिया भागे

विद्रोही अब उन पोतों को निशाना बना रहे हैं जिनका इजराइल से कोई स्पष्ट संबंध नहीं है। यह हमला स्वेज नहर से आने वाले मालवाहक पोतों और ऊर्जा नौवहन को संभावित रूप से खतरे में डालता है तथा गाजा पट्टी में चल रहे इजरायल-हमास युद्ध के अंतरराष्ट्रीय प्रभाव को बढ़ाता है। हूती विद्रोहियों ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...