नई दिल्ली। भले ही 2020 कोरोना के चलते पूरी दुनिया के लिए खराब रहा हो, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनके लिए यह साल यादगार रहा है। इनमें से ही एक गौहर खान और जैद दरबार हैं, जिन्होंने साल के अंत में निकाह कर एक बंधन में बंध गये। शादी के दौरान गौहर खान और जैद दरबार ने अपनी प्यारी तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की थीं। यही नहीं निकाह से पहले दोनों ने प्री-वेडिंग शूट भी कराया था।
अब नए साल में दोनों एक-दूसरे के साथ क्वॉलिटी टाइम गुजार रहे हैं। गुरुवार को नए साल की बधाईयां देने के बाद गौहर खान ने शुक्रवार को एक बार फिर सुबह ही फैन्स के साथ अपना वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गौहर खान और जैद दरबार एक-दूसरे का हाथ थामे चलते नजर आ रहे हैं, जबकि बैकग्राउंड में ये मोह-मोह के धागे… गाना बज रहा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- कवि सुरेंद्र शर्मा ने कपिल शर्मा पर कसा तंज,कहा- उन्हें नहीं आता हंसाना , 3-4 लोगों की होती है जरूरत
इस वीडियो को शेयर करते हुए गौहर खान ने कैप्शन में लिखा, जब दूल्हा दुल्हन से मिला। गौहर खान के अलावा जैद ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में भी मोह-मोह के धागे गाना बैकग्राउंड में बज रहा है, लेकिन लोकेशन अलग दिख रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए जैद दरबार ने प्यार भरा कैप्शन लिखा है। जैद ने लिखा है, मैं तुम्हारे साथ बड़ा होना चाहता हूं गौहर।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Preview night of Ambani family's Arts Café में पहुंचे बॉलीवुड के कई सितारे, कैटरीना और माधुरी पर टिकी रही फैंस की निगाहें