HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. गोरखपुर में छिपा है स्वाद का खजाना , इन टॉप स्ट्रोरेंट में मिलता है बेहद ही लजीज खाना  

गोरखपुर में छिपा है स्वाद का खजाना , इन टॉप स्ट्रोरेंट में मिलता है बेहद ही लजीज खाना  

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और गोरखपुर में हैं तो यहां स्वाद जरूर चखें। यहां आने के बाद आपने तीखे-चटपटे और मसालेदार खाने का लुत्फ नहीं लिया तो सफर का मजा किरकिरा हो सकता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं और गोरखपुर में हैं तो यहां स्वाद जरूर चखें। यहां आने के बाद आपने तीखे-चटपटे और मसालेदार खाने का लुत्फ नहीं लिया तो सफर का मजा किरकिरा हो सकता है। इस लिए आज हम आप के ले कर आएं हैं गोरखपूर के टाप टेन स्ट्रोरेंट के बारे में…..

पढ़ें :- Dhaba Style Masala Handi Paneer: आज फैमिली के साथ ट्राई करें ढाबा स्टाईल मसाला हांडी पनीर रेसिपी

खाऊजी स्ट्रोरेंट

यह गोरखपुर के बेतियाहाता में स्थित है। यहां के लजीज पकवान आप को बेहद प्रसन्न करेगा। खाऊजी स्ट्रोरेंट में कई अलग-अलग तरीके का डिस बनायी जाता है। जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अगर आप गोरखपुर जाएं और यहां ना खाएं तो समझिए आप ने कुछ नहीं खाया।

रॉलय दरबार

पढ़ें :- Masala Gobi Aloo recipe: आज लंच या डिनर में ट्राई करें मसाला गोभी आलू की रेसिपी, रोटी, पराठा या चावल के साथ करें सर्व

ब्रेकफास्ट तो हर शहर में मिलता है लेकिन गोरखपुर में आप रॉयल अंदाज में नाश्ते का मजा ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस रुख करना होगा रॉयल दरबार की तरफ।

10 स्ट्रीट पार्क कैफे एंड किचन

सिविल लाइंस के मशहूर 10 स्ट्रीट पार्क कैफे एंड किचन में। बेहद ही लजीज खाना मिलता है। यहां दूर-दूर से लोग खाने के लिए आते हैं।

पढ़ें :- अक्सर डिब्बे में रखे रखे बेसन और अन्य खाने पीने वाली चीजों में लग जाते हैं कीड़े को फॉलो करें ये हैक

करी नाइट्स

सिटी सेंटर बख्शीपुर रोड में बने करी नाइट्स रेस्टोरेंट का अंदाज बिलकुल निराला है। यहां आपको क्लासी एंबियंस के साथ स्वाद का खजाना मिल जाएगा।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...