सैफ अली खान की लाड़ली सारा अली खान सोशल मीडिया अपने लूक्स को लेकर काफी चर्चा में रहतीं हैं। दरअसल, सारा अली खान ने मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत ट्रडिशनल आउटफिट में फोटोशूट करवाया है।
नई दिल्ली: सैफ अली खान की लाड़ली सारा अली खान सोशल मीडिया अपने लूक्स को लेकर काफी चर्चा में रहतीं हैं। दरअसल, सारा अली खान ने मनीष मल्होत्रा के खूबसूरत ट्रडिशनल आउटफिट में फोटोशूट करवाया है। लोग उनकी एक तस्वीर से कन्फ्यूज हो गए हैं। फोटो में सारा लहंगा-चोली पहने हैं।
आइसी मिंट आउटफिट में सारा ने पीठ के साइड से पोज दिया है। इसे देखकर लोगों ने तरह-तरह कॉमेंट्स किए हैं। आपको बता दें, कई लोग इस आउटफिट का मजाक उड़ा रहे हैं। कुछ ने लिखा है कि इसके पहना कैसे। वहीं कुछ लोगों ने सारा के लुक की तरीफ भी की है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- लॉस एंजिल्स में लगी आग में फंसीं नोरा फतेही, बोलीं- हमें 5 मिनट पहले ही घर छोड़ने का मिला नोटिस
ब्लाउज के बैक से लोग हुए कन्फ्यूज सारा अली खान ने जो ब्लाउज पहना है उसका बैक स्किन कलर है। देखने में ऐसा लग रहा है कि उनकी पूरी पीठ खुली है और स्लीव्स और आगे का हिस्सा ढंका हुआ है।
हालांकि इसी आउटफिट का एक वीडियो भी जिसे देखकर समझ आ रहा है कि उनकी चोली के बैक पर स्किन कलर का फैब्रिक है। सारा अली खान ने मनीष मल्होत्रा के कई ट्रडिशनल आउटफिट्स की मॉडलिंग की है।
View this post on Instagram
उनकी ‘नूरियत’ सीरीज की तस्वीरें पहले भी वायरल हो चुकी हैं। होली पर सारा सैफ अली खान और करीना के नए घर पर पार्टी करने गई थीं। उनकी पूल पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। सारा इनमें बिकिनी पहने नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
पढ़ें :- Avneet Kaur Hot Pic: ऑफ शोल्डर आउटफिट में अवनीत कौर ने शेयर की हॉट तस्वीरें, वायरल हुई पिक्चर्स