2022 के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा में खलबली मच गई है। बसपा पार्टी ने 404 सीटों पर अपने 403 प्रत्याशीयों को उतारा था लेकिन केवल एक सीटों पर ही जीत हासिल कर पायी। जिसके बाद से अब बसपा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रही है।
2022 के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा में खलबली मच गई है। बसपा पार्टी ने 404 सीटों पर अपने 403 प्रत्याशीयों को उतारा था लेकिन केवल एक सीटों पर ही जीत हासिल कर पायी। जिसके बाद से अब बसपा आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय नजर आ रही है।
बता दें कि हाल में खबर सामने आ रही थी कि कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर से हाथी की सवारी करने जा रहें है। जिसके बाद से नसीमुद्दीन सिद्दकी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि , ”सोशल मीडिया में झूठी खबर चल रही है कि मेरी मायावती से मुलाकात हुई और मैं बसपा में जा रहा हूं।
मैं बता दूं कि यह झूठी खबर है। मेरी कोई मुलाकात नहीं हुई। मैं कांग्रेस पार्टी में हूं और कांग्रेस में ही रहूंगा। मेरी नेता प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और सोनिया गांधी हैं। कांग्रेस छोड़कर ना कहीं जा रहा हूं और ना जाऊंगा।”
एक समय में बसपा के गद्दावर नेता कहे जाने वाले नसीमुद्दीन सुप्रीमो मायावती के बेहद खास माने जाते थे। वह मायावती सरकार में ताकतवर मंत्री भी रहे।