HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. 2023 Maruti Suzuki Tour H1 Launched : 2023 मारुति सुजुकी टूर H1 लॉन्च, जानें खासियत

2023 Maruti Suzuki Tour H1 Launched : 2023 मारुति सुजुकी टूर H1 लॉन्च, जानें खासियत

भारत की सड़कों पर फर्राटा भरने वाली मारुति सुजुकी ने अपने कमर्शियल हैचबैक सेगमेंट एक कार को जोड़ लिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

2023 Maruti Suzuki Tour H1 Launched : भारत की सड़कों पर फर्राटा भरने वाली मारुति सुजुकी ने अपने कमर्शियल हैचबैक सेगमेंट एक कार को जोड़ लिया है। कंपनी ने ऑल्टो टूर H1 को लॉन्च कर दिया है।  इसकी कीमत 5-स्पीड मैनुअल 1.0 लीटर वेरिएंट के लिए 4,80,500 रुपये से शुरू होती है, जो 5-स्पीड एएमटी वेरिएंट के लिए 5,70,500 रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। 2023 मारुति सुजुकी टूर H1 को भारत की सबसे अधिक ईंधन कुशल एंट्री-लेवल कमर्शियल हैचबैक होने का दावा किया गया है। इस कार को तीन कलर ऑप्शन- मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे और आर्कटिक वाइट में खरीदा जा सकता है।

पढ़ें :- Hyundai discount : हुंडई की गाड़ियों पर बचत का सुनहरा मौका, कंपनी दे रही है शानदार डिस्काउंट

यह 1.0 लीटर तीन-सिलेंडर K-सीरीज़ ड्यूल जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन उपलब्ध नहीं है, हालांकि सीएनजी वेरिएंट में 5-स्पीड एमटी भी मिलता है।

सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, Dual Airbags, Pre-tensioner और फोर्स लिमिटेड के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, अगली और पिछले दोनों सीटों के लिए Seat belt reminder, Engine immobilizer, Electronic brake force distribution के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, स्पीड लिमिट सिस्टम और reverse parking जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...