HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त, सरकार निभाएगी चुनावी वादा

पंजाब में 1 जुलाई से मिलेगी 300 यूनिट बिजली मुफ्त, सरकार निभाएगी चुनावी वादा

आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव के वक्त पंजाब के लोगो को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा अभी तक लागू नहीं हुआ था। पंजाब में आम आदमी की सरकार बनने के बाद पार्टी  इस सुविधा को जन जन तक पहुंचाने का वादा 1 जुलाई से पूरा करने जा रही है। 

By प्रिन्स राज 
Updated Date

चंडीगढ़। आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव के वक्त पंजाब के लोगो को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा अभी तक लागू नहीं हुआ था। पंजाब में आम आदमी की सरकार बनने के बाद पार्टी  इस सुविधा को जन जन तक पहुंचाने का वादा 1 जुलाई से पूरा करने जा रही है।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

सरकार ने इस बात की जानकारी शनिवार को दी है। हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था वह पंजाब के लोगों को खुशखबरी देने जा रहे हैं। 117 में से 92 सीटें जीतकर सत्ता बनाने वाली आप सरकार को एक महीना पूरा हो गया है।

सूत्रों ने बताया कि सीएम मान ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। उन्होंने जानकारी दी कि दोनों नेताओं के बीच 300 यूनिट मुफ्त बिजली के मुद्दे पर चर्चा हुई थी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...