HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 5th Anniversary of Demonetisation : अखिलेश यादव बोले- BJP उनका ख़ुलासा करे जो काला धन लेकर विदेश फ़रार हो गये

5th Anniversary of Demonetisation : अखिलेश यादव बोले- BJP उनका ख़ुलासा करे जो काला धन लेकर विदेश फ़रार हो गये

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने सोमवार को नोटबंदी की 5वीं बरसी (5th Anniversary of Demonetisation) पर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) उनका ख़ुलासा करे जो काला धन लेकर विदेश फ़रार हो गये या फिर वहां जाकर बस गए। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav )  ने कहा कि नोटबंद से न तो काला धन रुका, न भ्रष्टाचार और न ही आतंकवाद। उन्होंने कहा कि नोटबंदी (Demonetisation)से अर्थव्यवस्था व आय बढ़ने का भाजपाई दावा अगर सच होता तो आयकर संग्रहण बढ़ता, लेकिन बढ़ा तो देश में सिर्फ काला धन। यादव ने कहा कि ज़रूरत नोटबंदी की नहीं खोटबंदी की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ) ने सोमवार को नोटबंदी की 5वीं बरसी (5th Anniversary of Demonetisation) पर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) उनका ख़ुलासा करे जो काला धन लेकर विदेश फ़रार हो गये या फिर वहां जाकर बस गए। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav )  ने कहा कि नोटबंद से न तो काला धन रुका, न भ्रष्टाचार और न ही आतंकवाद। उन्होंने कहा कि नोटबंदी (Demonetisation)से अर्थव्यवस्था व आय बढ़ने का भाजपाई दावा अगर सच होता तो आयकर संग्रहण बढ़ता, लेकिन बढ़ा तो देश में सिर्फ काला धन। यादव ने कहा कि ज़रूरत नोटबंदी की नहीं खोटबंदी की है।

पढ़ें :- अरबपति कारोबारी गौतम अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट की पुष्टि, अमेरिकी कोर्ट के आदेश पर किया अनसील

पढ़ें :- हमें यकीन है हम बहुमत हासिल करने जा रहे...संजय राउत ने महाविकास अघाडी के जीत का किया दावा

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...