HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. 8th Pay Commission : केंद्र सरकार ने संसद में दिया बड़ा बयान, आठवें वेतन आयोग पर कोई विचार नहीं

8th Pay Commission : केंद्र सरकार ने संसद में दिया बड़ा बयान, आठवें वेतन आयोग पर कोई विचार नहीं

केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के लिए सरकार आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का गठन करेगी या नहीं। इसको लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब संसद में सरकार ने सब कुछ साफ कर दिया है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) से लेकर आठवां वेतन आयोग लाने पर विस्तार से बताया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में सरकारी कर्मचारियों के वेतन से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees) के लिए सरकार आठवें वेतन आयोग (8th Pay Commission) का गठन करेगी या नहीं। इसको लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब संसद में सरकार ने सब कुछ साफ कर दिया है। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी (DA Hike) से लेकर आठवां वेतन आयोग लाने पर विस्तार से बताया है। वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में सरकारी कर्मचारियों के वेतन से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।

पढ़ें :- हार का डर सताने लगा तो अरविंद केजरीवाल यूपी और बिहार के लोगों के खिलाफ कर रहे अनर्गल बयानबाजी : जेपी नड्डा

आठवें वेतन आयोग पर कोई विचार नहीं

चौधरी ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आठवें केंद्रीय वेतन आयोग (8th Central Pay Commission) के गठन को लेकर सरकार के पास ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है, जिसे एक जनवरी 2026 से लागू किया जा सके’। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि आठवां वेतन आयोग नहीं बनेगा। सरकार ने फरवरी 2014 में सातवें वेतन आयोग का गठन किया था। पैनल की सिफारिशें एक जनवरी 2016 से प्रभावी हुई थीं।

सैलरी में बढ़ोतरी
पंकज चौधरी से पूछा गया कि महंगाई के मद्देनजर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी के लिए सरकार क्या कर रही है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिया जाता है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI) के आधार पर महंगाई की दर की गणना होती है। इसी आधार पर हर छह महीने में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बदलाव किया जाता है।

मार्च में बढ़ा था डीए

पढ़ें :- TTP Video Release : पाक‍िस्‍तान के 16 परमाणु वैज्ञान‍िकों का TTP ने क‍िया अपहरण, शहबाज सरकार की अटकीं सांसें

महंगाई दर लगातार रिजर्व बैंक के तय लक्ष्य से अधिक है। जून में खुदरा महंगाई दर 7.01 फीसदी रही थी। जुलाई महीने के आंकड़े आने अभी बाकी हैं। महंगाई दर के आंकड़े को देखते हुए कहा जा रहा है कि सरकार जल्द ही केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (DA) में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees)  को 34 फीसदी की दर से डीए (DA) मिल रहा है। सरकार ने मार्च 2022 में डीए में 3 फीसदी का इजाफा किया था।

जल्द हो सकता है ऐलान

जैसा कि वित्त राज्य मंत्री ने सदन में बताया कि हर छह महीने में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बदलाव किया जाता है। इस तरह मार्च की बढ़ोतरी के बाद अगस्त में छह महीने पूरे हो गए हैं। ऐसे में हो सकता है कि सरकार इस महीने केंद्रीय कर्मचारियों (Central Employees)  के डीए (DA)  में बढ़ोतरी पर फैसला ले सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...