HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. आपकी कल्पना के परे एक पहिया वाली बाइक भी आई सामने,चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने किया पेश

आपकी कल्पना के परे एक पहिया वाली बाइक भी आई सामने,चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने किया पेश

चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने बड़े ही यूनीक डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है, जिसमें सिर्फ एक पहिया दिया गया है। आजकल बाजार में इलेक्ट्रिक बाइको की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने एक पहिया वाली बाइक बनाने का जोखिम उठाया है। बाइक एक बार चार्ज होकर 100 किमी. तक का सफर कर पाएगी। साथ ही इसका चार्जिंग टाइम भी बहुत ज्यादा नहीं है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ने बड़े ही यूनीक डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक बाइक पेश की है, जिसमें सिर्फ एक पहिया दिया गया है। आजकल बाजार में इलेक्ट्रिक बाइको की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने एक पहिया वाली बाइक बनाने का जोखिम उठाया है। बाइक एक बार चार्ज होकर 100 किमी. तक का सफर कर पाएगी। साथ ही इसका चार्जिंग टाइम भी बहुत ज्यादा नहीं है।

पढ़ें :- Honda Shine 125: होंड़ा की इस बाइक के दीवाने हुए लोग, बनीं ग्राहकों की पहली पसंद

सिंगल-व्हील वाली इस बाइक की इलेक्ट्रिक मोटर 2,000 वाट की पावर जेनरेट करती है। बाइक की टॉप स्पीड 48 kmph की है। यह एक साधारण बाइक के मुकाबले काफी हल्की है और इसका वजन मात्र 40 किग्रा है। बाइक में दी गई बैटरी इसे 60 से 100 किलोमीटर तक चलाने में सक्षम है। कंपनी के मुताबिक, बैटरी को फुल चार्ज करने में 3-12 घंटे तक का समय लगता है।

तस्वीर देखकर साफ हो जाता है कि बाइक में पारंपरिक स्टील वाला trellis frame दिया गया है। साथ ही इसमें फ्यूल टैंक और एक सीट दी गई है। टैंक का डिजाइन काफी हद तक डुकाटी मॉनस्टर (Ducati Monster) की याद दिलाता है। खास बात है कि इसमें दूसरे यात्री के लिए एक रियर पिलियन सीट भी है, लेकिन सीट कितनी कारगर है इस बारे में नहीं कहा जा सकता है।

प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 1500 डॉलर (करीब 1.34 लाख रुपये) है। इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग को देखते हुए अलीबाबा ने इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी शुरुआत कर दी है। कंपनी ने हाल ही में चीन की सरकारी ऑटोमोबाइल कंपनी SAIC के साथ मिलकर एक नई इलेक्ट्रिक कार पेश करने की भी घोषणा की है। इस कार की सबसे बड़ा फीचर वायरलेस चार्जिंग होगा।

 

पढ़ें :- Kawasaki KLX 230: कावासाकी KLX 230 इतने रुपये में लॉन्च , जानें बाइक की खूबियां

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...