एक्ट्रेस आभा पॉल (Abha Paul) ने कई वेब सीरीज की हैं. आभा पॉल के फॉलोवर्स उनकी तस्वीरों पर कमेंट्स भी करते हैं और वो अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती हैं. एक्ट्रेस आभा पॉल (Abha Paul) ने कई ऐसी वेब सीरीज की हैं जिन्हें आप अकेले ही देख सकते हैं.
Aabha Paul latest Photo: एक्ट्रेस आभा पॉल (Abha Paul) ने कई वेब सीरीज की हैं. आभा पॉल के फॉलोवर्स उनकी तस्वीरों पर कमेंट्स भी करते हैं और वो अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती हैं. एक्ट्रेस आभा पॉल (Abha Paul) ने कई ऐसी वेब सीरीज की हैं जिन्हें आप अकेले ही देख सकते हैं. आभा पॉल (Abha Paul) ने कई सीरीज की हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी कई तस्वीरें पसंद भी की जाती हैं.
आपको बता दें, 7 अगस्त 1987 को यूपी के मैनपुरी में जन्मीं एक्ट्रेस आभा पॉल ओटीटी पर काफी पॉपुलर हैं. आभा की तस्वीरें फैंस काफी पसंद करते हैं और उनके लाखों फॉलोवर्स हैं. ‘मस्तराम’ वेब सीरीज में एक्ट्रेस आभा पॉल (Abha Paul) अक्सर फोटोशूट कराती हैं और इस बार उन्होंने जो तस्वीरें शयेर की हैं. जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मुझे देखो…’
View this post on Instagram
पढ़ें :- Chiranjeevi से लेकर शिल्पा शेट्टी तक कई सेलेब्स ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन पर शुभकामनाए
38 वर्षीय एक्ट्रेस आभा पॉल (Abha Paul) अपनी इन तस्वीरों के जरिए वायरल हो रही हैं. आभा की नई तस्वीरें काफी पसंद की जा रही हैं और फैंस उन्हें देखकर क्रेजी होते दिख रहे हैं. आभा पॉल इन तस्वीरों में ब्लैक आउटफिट पहने हैं और इन तस्वीरों को उन्होंने अपने घर पर शूट करवाया है.
View this post on Instagram
इन तस्वीरों को उनके फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं. आभा पॉल (Abha Paul) के नये फोटोशूट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों पर ज्यादातर फैंस ने हार्ट इमोजी कमेंट कर रहे हैं और उनकी तस्वीरों को काफी कातिलाना बता रहे हैं. आभा पॉल ने ‘मस्तराम’ वेब सीरीज से काफी लोकप्रियता बटोरी. इसके अलावा उन्होंने ‘गंदी बात’, ‘नमकीन’, ‘कामसूत्र: द रिवेंज’, ‘हाय तौबा’ जैसी कई वेब सीरीज कर चुकी हैं.