पंजाब में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट गहराता जा रहा है। बिजली संकट को लेकर पंजाब की राजनीति में सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। वहीं, शनिवार को आम आदमी पार्टी ने बिजली कटौती को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
चंडीगढ़। पंजाब में भीषण गर्मी के बीच बिजली संकट गहराता जा रहा है। बिजली संकट को लेकर पंजाब की राजनीति में सियासी सरगर्मी भी बढ़ गई है। वहीं, शनिवार को आम आदमी पार्टी ने बिजली कटौती को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
सिसवां में सीएम कैप्टन अमरिंद सिंह के फार्महाउस का भी उन्होंने घेराव किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने पानी की बौछार शुरू की।
इस दौरान आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रदेशध्यक्ष और सांसद भगवंत मान नेक हा कि पंजाब के लोग धरने—प्रदर्शन कर रहे हैं और केवल एक व्यक्ति अपने घर में बैठा आनंद ले रहा है। हम सीएम के फार्म हाउस का मीटर चेक करने आए हैं ताकि पता लग सके कि यहां कितने घंटे बिजली का कट लग रहा है। बता दें कि, पंजाब में बिजली कटौती को लेकर पिछले कई दिनों से संग्राम चल रहा है। विपक्ष लगातार कैप्टन सरकार को इस मुद्दे पर घेरने में जुटा हुआ है।