HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Aamir Khan की लाड़ली ने दबाया बॉयफ्रेंड Nupur Shikre का गला, होश उड़ाने वाली तस्वीरें हुई वायरल

Aamir Khan की लाड़ली ने दबाया बॉयफ्रेंड Nupur Shikre का गला, होश उड़ाने वाली तस्वीरें हुई वायरल

इरा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्पेशल तस्वीर शेयर की है जिसमे वो अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे का गला दबाती नजर आ रहीं हैं। और गला दबने की वजह से नुपुर की जुबान बाहर निकलती नजर आ रही है। दरअसल, इरा ने बैक टू बैक लगातार 3 तस्वीरें शेयर की है वेल इन पिक्चर्स में इरा बेहद क्यूट नजर आ रहीं हैं। लाइमलाइट

By आराधना शर्मा 
Updated Date

मुंबई: बॉलीवुड स्टार किड्स की लाइफ भी बॉलीवुड स्टार्स की तरह लाइमलाइट में रहतें है। अक्सर देखा जाता है स्टार्स किड्स की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए लोग उत्साहित नजर आ रहें हैं। लेकिन आज हम बॉलीवुड परफेक्ट मैन के नाम से फेमस आमिर खान की लाड़ली इरा खान बात कर रहें हैं। इरा खान इन दिनो नुपुर शिखरे (Nupur Shikre ) को डेट कर रहीं हैं। इतना ही नहीं इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं।

पढ़ें :- Priyanka Chopra ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग का शेयर किया वीडियो, बोलीं- 'उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें'

आपको बता दें, इरा ने अपने इंस्टा अकाउंट पर एक स्पेशल तस्वीर शेयर की है जिसमे वो अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे का गला दबाती नजर आ रहीं हैं। और गला दबने की वजह से नुपुर की जुबान बाहर निकलती नजर आ रही है। दरअसल, इरा ने बैक टू बैक लगातार 3 तस्वीरें शेयर की है वेल इन पिक्चर्स में इरा बेहद क्यूट नजर आ रहीं हैं।


आइरा ने इन पिक्चर्स को साझा कर नुपुर को ड्रामेबाज बताया है, जिसके जवाब में बॉयफ्रेंड ने लिखा है,’ड्रामेबाज? कौन ? मैं ? नहीं, मैं नहीं…अच्छा शायद लेकिन ‘आई लव यू’। नुपुर और आइरा हर मौके पर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। साथ ही दोनों के स्पेशल मोमेंट्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...