HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. एक्‍ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने लगाई गुहार, समर सिंह को फांसी हो, योगी जी मेरी बेटी को न्‍याय दें

एक्‍ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां ने लगाई गुहार, समर सिंह को फांसी हो, योगी जी मेरी बेटी को न्‍याय दें

भोजपुरी एक्‍ट्रेस आकांक्षा दुबे (Actress Akanksha Dubey) की मौत मामले में जहां पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इसे फिर से सुसाइड का केस बताया है, वहीं एक्‍ट्रेस की मां ने अब उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) से न्‍याय की गुहार लगाई है। आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey)की लाश रविवार, 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल से बरामद की गई थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

वाराणसी।  भोजपुरी एक्‍ट्रेस आकांक्षा दुबे (Actress Akanksha Dubey) की मौत मामले में जहां पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने इसे फिर से सुसाइड का केस बताया है, वहीं एक्‍ट्रेस की मां ने अब उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath ) से न्‍याय की गुहार लगाई है। आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey)की लाश रविवार, 26 मार्च को वाराणसी के एक होटल से बरामद की गई थी। शुरुआती जांच के मुताबिक, एक्‍ट्रेस ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की है। जबकि एक्‍ट्रेस की मां मधु दुबे ने एक बार फिर कहा है कि उनकी बेटी की हत्‍या हुई है और इसके पीछे समर सिंह (Samar Singh) और उनके भाई संजय सिंह का हाथ है। मधु दुबे ने अब सीएम योगी (CM Yogi)  से गुहार लगाते हुए कहा है कि वह उनकी बेटी को न्‍याय दिलाएं और समर सिंह (Samar Singh)  को फांसी की सजा हो।

पढ़ें :- जलजीवन मिशन में बगैर सॉइल टेस्ट धड़ल्ले से बन रही टंकियां, बिन बुलाई मौत हो रही साबित,आखिर जिम्मेदार कौन?

मधु दुबे ने कहा कि मैं योगी आदित्‍यनाथ जी की सरकार से आग्रह करना चाहती हूं कि वो मेरी बेटी को न्याय दिलाएं। समर सिंह और संजय सिंह को फांसी की सजा होनी चाहिए। मेरी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती। संजय सिंह और समर सिंह ने मिलकर उसे मारा है। मेरी बेटी पहले बताती थी कि समर उसे खूब टॉर्चर करता था। वह आकांक्षा को किसी और के साथ काम नहीं करने देता था।’

मां मधु दुबे ने इससे पहले भी दावा किया है‍ कि आकांक्षा दुबे को उनका बॉयफ्रेंड और सिंगर समर सिंह परेशान कर रहा था। वह एक्‍ट्रेस को मारता-पीटता था। आरोप है कि समर स‍िंह ने एक्‍ट्रेस से करोड़ों रुपये लिए थे, जिसके लौटाने की बात पर वह उसके साथ ज्‍यादती करता था। मामले में मां की तहरीर पर पुलिस ने समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह के ख‍िलाफ केस दर्ज कर लिया है। जबकि दोनों आरोपी घटना के दिन से फरार हैं।

पुलिस की कई टीमें समर सिंह के पीछे

पुलिस की कई टीम समर सिंह और संजय सिंह को गिरफ्तार करने के लिए छानबीन कर रही है। पुलिस अधिकारी संतोष सिंह के मुताबिक, मौत से एक रात पहले शनिवार को आकांक्षा दुबे और समर सिंह एकसाथ एक पार्टी में शामिल हुए थे। आकांक्षा दुबे के मेकअप आर्टिस्ट राहुल और हेयर ड्रेसर रेखा मौर्या ने इस बात की पुष्‍ट‍ि की है। आकांक्षा 25 मार्च की शाम को एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए होटल से निकली थी। तब वह खुश थी। जबकि देर रात वह लगभग 2 बजे नशे की हालत में होटल लौटी थी। इस दौरान आकांक्षा के साथ एक और शख्‍स था, जो उनके साथ होटल के कमरे में गया और वहां करीब 17 मिनट तक रुका था।

पढ़ें :- योगी सरकार का बड़ा फरमान, राज्यकर्मी 31 जनवरी तक कर लें ये काम, वर्ना नहीं होगा प्रमोशन और गिरेगी गाज

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...